आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

पंजाब में राज्यसभा सीट को लेकर चल रहे चुनाव के बीच आज ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र गुप्ता आज 12:00 बजे के करीब अपना नॉमिनेशन दाखिल करने विधानसभा में पहुंच रहें है। राजेंद्र गुप्ता के साथ आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नॉमिनेशन दाखिल करने के समय मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर कई कैबिनेट मंत्री भी पंजाब विधानसभा में पहुंच सकते हैं जिसके चलते पंजाब विधानसभा में सुरक्षा प्रबंध पहले से ज्यादा सख्त कर दिए गए है।
यहां पर बताने योग्य है कि लुधियाना से विधायक व कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा द्वारा राज्यसभा सीट से अस्तिफा देने के पश्चात पंजाब में एक राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी और उस सीट के लिए आज राजेंद्र गुप्ता द्वारा अपना नॉमिनेशन दाखिल किया जाएगा जबकि इससे पहले तीन आजाद उम्मीदवार भी अपने नॉमिनेशन दाखिल कर चुके हैं।




