कंवरदीप कौर को बनाया गया चंडीगढ़ का एसएसपी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब कैडर 2013 की आईपीएस अधिकारी कंवरदीप कौर को चंडीगढ़ का एसएसपी लगा दिया गया है। कंवरदीप को इस समय फिरोजपुर की एसएसपी हैं और उनको चंडीगढ़ का एसएसपी लगाए जाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को पैनल के रूप में सिफारिश भेजी गई थी। पंजाब सरकार की तरफ से पैनल में नाम भेजे जाने के पश्चात भी कंवरदीप कौर को एसएसपी नहीं लगाया जा रहा था ऐसे में पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास पुलिस मामले को उठाया गया था। अमित शाह की तरफ से मुलाकात के दौरान भरोसा दिया गया था कि जल्द ही पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी को चंडीगढ़ का एसएसपी तैनात करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। अब केंद्रीय गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही कंवरदीप को रिलीव करते हुए चंडीगढ़ भेज दिया जाएगा।