Punjab Police Transfer Order, इस खबर में मिलेगी पूरी लिस्ट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjab Police Transfer Order :पंजाब पुलिस द्वारा सोमवार को 8 एसपी के सहित 31 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। दिवाली से पहले इन पुलिस अधिकारियों के तबादले होने का अनुमान लगाया जा रहा था परंतु दिवाली के कुछ दिन पश्चात यह तबादले करने का फैसला किया गया और उसे कड़ी के तहत सोमवार को 21 आईपीएस और 10 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
पंजाब सरकार द्वारा किए गए तबादले में बी. चंद्र शेखर को एडीजीपी मॉडराइजेशन पंजाब, चंडीगढ़, परवानी कुमार को एडीजीपी एनआरआई पंजाब, नीरजा वोरुरू को एडीजीपी, साइबर क्राइम मोहाली, राजेश कुमार एडीजीपी इंटेलिजेंस-1, नीलाभ किशोर को एडीजीपी एसटीएफ पंजाब का काम देखने को कहा गया है। मनदीप सिंह सिद्धू को जालंधर रेंज का डी.आई.जी. प्रशासन पंजाब, चंडीगढ़, स्वपन शर्मा को पुलिस आयुक्त जालंधर, कुलदीप सिंह को पुलिस आयुक्त लुधियाना, हरमनबीर सिंह को एसएसपी बठिंडा, विवेक शील सोनी को एस.एस.पी. गुसनीत सिंह खुराना को मोगा का एसएसपी रोपड़, सुरेंद्र लांबा को एस.एस.पी. होशियारपुर लगाया गया है।
- Maruti Suzuki EVX की पहली झलक आई सामने, Mahindra और TATA का खेल खत्म
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।