Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather News: अगर आप बिना किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है कि आप घर से बाहर न निकलें क्योंकि बड़े स्तर पर पड़ रही सर्दी के बीच मौसम विभाग ने भी अब अलर्ट जारी कर दिया है कि अगले 24 घंटे सर्दी को लेकर काफी ज्यादा गंभीर होने वाले हैं। हालात इस कदर बद से बदतर हो सकते हैं कि घर से बाहर निकालने के पश्चात आपकी तबीयत तक खराब हो सकती है खासकर बुजुर्गों के लिए तो खास ध्यान देना होगा।
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार शुक्रवार 3:00 बजे से लेकर शनिवार सुबह के 3:00 बजे तक सर्दी का पूरा जोर रहेगा इस दौरान किसी भी तरीके से सर्दी से राहत मिलने के कोई भी असर नहीं है दिल्ली से लेकर पंजाब तक यह सर्दी आपको गंभीर रूप से परेशान कर सकती है। Weather News
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत हिमाचल पंजाब हरियाणा और दिल्ली अगले 24 घंटे के दौरान काफी ज्यादा सर्द हवाएं चलती नजर आएंगे तो ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो इन तेज ठंडी हवाओं से आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। Weather News
बुजुर्ग व बच्चे रहे घर के ही अंदर
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार बुजुर्गों और बच्चों के लिए खास तौर पर कहा क्या है कि वह अगर हो सके तो घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले और घर के अंदर ही पूरी तरह कपड़े पहन कर रहे। इन सर्दी के दिनों में उन्हें सांस लेने की तकलीफ से लेकर शरीर जाम तक हो सकता है। ऐसे में बुजुर्गों का ख्याल रखना जरूरी है क्योंकि उम्र के लिहाज से उन्हें यह सर्दी काफी ज्यादा परेशान कर सकती है। Weather News
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
ठंडे पानी व ठंडी चीजों से रहे बिल्कुल दूर
इस सर्दी के मौसम में नॉर्मल ठंडे पानी व ठंडी चीजों से दूर ही रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग व माहिर डॉक्टर का कहना है कि इस समय तापमान में भारी गिरावट होने के चलते शरीर बड़ी मुश्किल से ही अपने तापमान को स्टेबल कर रहा होता है ऐसे में अगर आप कोई ठंडी चीज खाने में या फिर ठंडा पानी पी लेते हैं तो उसे आपके शरीर का टेंपरेचर एकदम से नीचे आएगा। जिसके चलते शरीर को अंदरूनी तौर पर नुकसान हो सकता है। इसलिए पानी गर्म कर कर ही पिए और ठंडा खाने से भी बिल्कुल दूरी बनाकर रखें। Weather News
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।