Tata Tiago EV: टाटा की Tiago को Indian Market में पहले से लांच कर दिया था और इसकी जबरदस्त परफॉरमेंस को देखते हुए लोगो ने इस कार के बारे में अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। इस गाडी के बारे में लोगो के जबरदस्त विचार को देखते हुए लोग इस गाडी को खरीदना पसंद कर रहे है। टाटा Tiago इलेक्ट्रिक कार है जिसे चार्ज करने के लिए मीडियम रेंज पर 2.6 Hours लगता और बात करें Long रेंज पर 3.6 घंटे का समय लगता है।
टाटा टिआगो ईवी के फीचर
Tata Tiago EV Features: सबसे पहले बात करते है इसके फीचर की क्यूंकि फीचर देख ही इसके ग्राहक इसकी तारीफ करते है और जिसके कारण ही ये अभी तक लोग इसको खरीद रहे है। Tiago Indian Market में इलेक्ट्रिक कारों में से सबसे सस्ती कार है। इस कार में जबरदस्त फीचर मिलते है जिसमे Multi Mod रीजन, ZConnect Application के साथ Connected Car टेकनीक, Climate कंट्रोल Auto, Touch Screen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, Reverse Parking Camera के साथ और कई तरह के फीचर मजूद। टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार आरामदायक है, इस कार को घर पर आराम से चार्जिंग किया जा सकता है v इसको चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज किया जा सकता है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार की खोज में है तो ये आप के लिए हो सकती है।
Tata Tiago EV Launch Date in India
इस जबरदस्त बाइक को Indian Market में 28 सितंबर 2022 को लांच किया गया था। इस कार को लांच करने के बाद इसकी धांसू रफ़्तार और फीचर को देखते हुए इसकी डिमांड 2024 में इसकी सेल लगातार जारी है।
टाटा टिआगो ईवी की जबरदस्त माइलेज
Tata Tiago EV Mileage: अब बात करते है इसकी जबरदस्त माइलेज के बारे में तो ये कार के बारे में ARAI दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 315 KM की दुरी तय करती है। ये आप्शन लॉन्ग रेंज वाले में उपलब्ध है। इसकी मध्यम रेंज में आपको 250 KM की दुरी तय करती है।
टाटा टिआगो ईवी की ऑन रोड कीमत
Tata Tiago EV Price on Road: टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tiago की कीमत Varient, जिले, शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। अब हम आप को एक्सपेक्टेड कीमत के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
सबसे पहले आपको Varient के हिसाब से एक्स शोरूम की कीमत XE Base 8.69 लाख रूपए, XT 9.29 लाख रूपए, XZ+ 10.74 10.74 लाख रूपए और XZ+ Tech Lux 12.04 लाख रूपए है। इस कार की ऑन रोड प्राइस एक्सपेक्टेड है XE Base 9.66 से 10.32 लाख रूपए, XT 10.32 से 11.00 लाख रूपए, XZ+ 11.82 से 12.59 लाख रूपए और XZ+ Tech Lux 13.11 से 13.78 लाख रूपए हो सकती है।
टाटा टिआगो ईवी बैटरी की कीमत
Tata Tiago EV Battery Price: अब बात करते है इसकी बैटरी की कीमत की क्यूंकि इलेक्ट्रिक कार में बैटरी के बिना इस कार की कोई वैल्यू नहीं। टाटा Tiago EV की बैटरी की कीमत 4.1 लाख रूपए से लेकर 5.1 लाख रूपए के बीच में है। अगर आप बैटरी लेना चाहते है तो इसकी क्वालिटी को देख कर ले। अगर हो सकते तो इसके शो रूम से ही ले ताकि आप को अच्छी बैटरी मिले।
टाटा टिआगो ईवी चार्जिंग कीमत
Tata Tiago EV Charging Cost: अब बात करते है इसकी चार्जिंग कोस्ट की तो अगर आप घर पर चार्ज करते है तो इसकी कास्ट मीडियम रेंज (19.2 kWh) रु 1.00 से 1.25 और लॉन्ग रेंज (24.5) 1.25 से 1.50 रूपए होगी। भारत में बिजली की यूनिट 7.50 प्रति यूनिट है। जिसकी कीमत प्रति किलोमीटर के हिसाब से लग सकती है।
यह भी पढ़े :
- Ola S1 X: Ola की तरफ से बंपर छुट, ग्राहक हुए खुश
- Hyundai Creta Facelift एडवांस फीचर, सुरक्षा और जबरदस्त लुक के साथ होगी लांच
- Kawasaki w175 Price In India बेहतरीन लुक के साथ मचा रही तहलका, हर कोई कर रहा है पसंद
- TVS Ronin TD Special Edition जबरदस्त खूबियों के साथ हुई लांच!
- Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना