Accident in National Highway: तेज रफ़्तार थार ने बच्चे को कई मीटर तक घसीटा
दी स्टेट हेडलाइंस
जालंधर
एक तेज रफ़्तार थार ने 12 साल के बच्चे कुचल दिया जिस के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। थार ड्राईवर बच्चे को घसीटता (Accident in National Highway:) हुआ कई मीटर तक ले गया। घटना के बाद ड्राइवर बिना रुके अपनी गाड़ी को ले कर फरार हो गया। नजदीकी दुकानदार ने बताया कि 3 बच्चे सड़क क्रोस कर रहे थे इनमे से 2 ने तो सड़क क्रोस कर ली थी पर एक लड़का अभी डिवाइडर पर ही खड़ा था कि तेज रफ़्तार थार उसे घसीट कर ले गई।
यह खबर भी पढ़े :
- Rashifal Today 02 September 2023: आज का दिन कई राशियों का मिलाजुला और कई राशियो को सतर्क रहने की जरुरत
- Breaking News: ख़बरदार अगर फेंका कूड़ा करकट तो लगेगा 50 हजार जुर्माना
- Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान बदल पुत्र दिशु निवासी गांव हजारा के रूप में हुई है। बादल अपने दोस्तों के साथ मोटर पर नहाने के लिए गया हुआ था जब लौट रहा था तो सड़क क्रॉस करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। मोके पर पहुँच पुलिस ने मृतक बच्चे के परिवारक मेम्बर को इस की सुचना दी और अगलेरी करवाई शुरू कर दी गई।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l