दी स्टेट हेडलाइंस
समाना 6 मार्च।
Punjab News: समाना में हो रहे नाजायज कब्जों को लेकर आज नगर कौंसिल के बाहर उसे समय हंगामा खड़ा हो गया जब लोग आकर धरने पर बैठ गए। इन्होंने धरना देकर दोष लगाया है कि पिछले लंबे समय से नाजायज कब्जे हो रहे हैं। इस नाजायज कब्जो को लेकर लगातार नगर कौंसिल को भी सूचित कर रहे हैं। परंतु इसके बावजूद भी नाजायज कब्जो को रोकने की जगह पुराने कब्जो को भी कुछ नहीं कहा जा रहा है। जिस कारण पहले जो कब्जे हो चुके हैं सो हो चुके हैं आगे भी नाजायज कब्जे पहले की तरह जारी हैं। Punjab News
इस मौके पर समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के कर्मी नीटा चीमा ने कहा कि समाना में पिछले कई दिनों से लगातार नाजायज कब्जे हो रहे हैं। जिसको लेकर हमने कई बार नगर कौंसिल में इसके बारे में शिकायत की। लेकिन किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि समाना में लगातार हो रहे नाजायज कब्जे के कारण ट्रैफिक की समस्या हो रही है और कई ऐसे दुकानदार है जो अपनी दुकान के बाहर सड़क पर रेडियो को खड़ी कर नाजायज कब्ज़ा कर रहे। Punjab News
उन्होंने ने कहा कि दुकानदारो की तरफ से खड़ी रेडी वालों से पैसा भी लेते हैं और इसके बारे में भी हमने समाना के नगर कौंसिल के ईओ को इसके बारे में जानकारी दी थी। लेकिन उन पर भी किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर आज हम सभी ने समाना में हो रहे नाजायज कब्जों को लेकर नगर कौंसिल के बाहर धरना लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक समाना में हुए नाजायज कब्ज को हटाया नहीं जाएगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। Punjab News
Punjab News: नाजायज कब्जो को लेकर कई बार कर चुके है शिकायत
नीटा चीमा ने कहा कि समाना में हुए नाजायज कब्जे को लेकर एक पत्र भी लिखा गया था, जिसको पंजाब के सीएम भगवान सिंह मान, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा, एसडीएम समाना, लोकल बॉडी मंत्री पंजाब, डीसी पटियाला को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन डीसी पटियाला से एक पत्र आया था जिसमें उन्होंने कहा है कि यह पत्र आगे भेज दिया गया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक नाजायज कब्जे करने वालो पर किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हमें बहुत अफसोस है कि सच की लड़ाई लड़ने के लिए हमें धरने लगाने पड़ रहे हैं।
इस मौके पर प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमारा शहर बहुत हरा भरा हुआ करता था। लेकिन समाना में लगातार हो रहे नाजायज कब्जों के कारण शहर सिंगुड़ता जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि समाना में नाजायज कब्जे होने के कारण ट्रैफिक की समस्या बहुत अधिक हो चुकी है और इसको लेकर समाना एसडीएम नगर कौंसिल को पत्र लिख चुके हैं और मिल भी चुके हैं। लेकिन किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रवीन शर्मा ने कहा कि ये धरना तब तक लगेगा जब तक नाजायज कब्जे करने वालो पर करवाई नहीं होगी।
इस मौके पर एसडीएम समाना रीचा गोयल ने कहा कि नाजायज कब्जो को लेकर नगर कौंसिल के ईओ बरजिंदर सिंह से बात की गई है और ईओ ने कहा कि जिन नाजायज कब्जो के बारे में जानकारी मिली थी उन कब्जो को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़े :
- Radish Side Effects: मुली के साथ भूल कर भी सेवन न करें यह चीजें
- महिलाओं को इस साल से ही मिलेगा 1000, आम आदमी पार्टी का ऐलान
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।