Punjab News: घर में बनी डिग्गी में गिरने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने मामे के घर रहने आया था। बच्चे के डिग्गी में गिरने के बाद परिवार वाले उसको डिग्गी में से बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर चले गए। जहां पर डॉक्टर ने बच्चों को मृतक एलान दिया। Punjab News
जानकारी के अनुसार मनप्रीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी इकबाल कॉलोनी अबोहर का 3 साल का बच्चा एकम घर का इकलौता बेटा था। एकम अपने मामा गुरसेवक सिंह के पास रामपुर नारायणपुर में रहता था। एकम अधिकतर समय मामा गुरसेवक की पत्नी के पास रहता था। जबकि एकम की मां मनप्रीत मलोट में रहती है। Punjab News
आज एकम जब खेलते हुए घर में बनी डिग्गी के पास पहुंचा तो डिग्गी के प्लास्टिक का ढक्कन खुल गया। जिसके कारण वह डिग्गी में गिर गया। गुरसेवक की पत्नी ने जब काफी देर तक एकम को नहीं देखा तो उसने इधर-उधर देखना शुरू कर दिया। जब उसने देखा की डिग्गी का ढक्कन खुला हुआ है तो उसने अंदर देखा कि एकम उसमें डूबा हुआ था। उसने लोगों की मदद से एकम को तुरंत बाहर निकाला और नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गये। डॉक्टर ने उसको अबोहर की सरकारी हस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृतक ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़े :
- सेहत के लिए वरदान है मोरिंगा, कई बिमारियों में हल लाभदायक
- Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स
- इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म
- ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।