Aloe Vera Benefits in Hindi: एलोवेरा को हिंदी में घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जो हमारे शरीर को काफी तरह के लाभ पहुंचा सकता है। क्योंकि इसमें बहुत से औषधिक गुण और Nutrients भारी मात्रा में पाए जाते है। इसके पौधे में एक तरह की जैल मौजूद होती है जिसका प्रयोग हम सीधे ही पोधे में से जेल को निकाल कर या तो विभिन्न प्रकार की चीजों में डालकर कर सकते हैं। Aloe Vera Benefits in Hindi
एलोवेरा एक ऐसा पोधा है जो हमारे शरीर के हर अंग के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। जैसे त्वचा, बालों, लिवर और पेट आदि। एलोवेरा में कुछ ऐसे विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को किसी भी तरह की वायरल इंफेक्शन से बचाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि किस किस तरह से हम एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं और यह कैसे हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों के लिए गुणकारी हो सकता है। इसलिए इसको पूरा ध्यान से पढ़े। Aloe Vera Benefits in Hindi
Aloe Vera Benefits in Hindi: त्वचा में निखार
डिहाइड्रेशन की वजह से हमारे चेहरों पर अधिकतर तेल जमा हो जाता है। जिसके कारण चेहरे पर दाने और छाइया का खतरा बढ़ जाता है। एलोवेरा के जूस का सेवन करने से हमारे शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं आती। इसकी जेल का प्रयोग सीधा हम अपने चेहरे पर लगाकर कर करें तो यह त्वचा की सुन्दरता को ओर भी निखारने में सहायता कर सकते है।
पेट की जलन को कतरा है कम
गलत खानपान की वजह से अगर कोई भी व्यक्ति जलन, बदहजमी आदि बीमारियों का शिकार है तो वह एलोवेरा जूस का अधिक से अधिक सेवन करें। इसके लगातार सेवन करने से पेट में पैदा एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करता है।
पाचन तंत्र को करता है मजबूत
एलोवेरा में विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि बहुत ही भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाते हैं और उसे बीमारियों से लड़ने में मददगार साबित होते हैं। इसलिए अगर किसी भी व्यक्ति का पाचन तंत्र कमजोर है तो एलोवेरा का सेवन उनके खाने पचाने की शमता को सुधारने में मदद कर सकता है। Aloe Vera Benefits in Hindi
बालों के लिए गुणकारी
एलोवेरा में मोजूद फैटी एसिड्स, एमिनो एसिड्स, विटामिन्स, मिनरल्स और कैल्शियम बालो की सेहत के काफी अच्छे होते है। इसकी जेल को अगर हम सर पर लगा के रखे तो हम बाल झड़ने, dandruff, ऑयली स्कैल्प आदि जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते है। Aloe Vera Benefits in Hindi
वजन करता है कम
गलत खान पान की वजह से कई बार हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है, जिसके कारण हमारा वजन बढ़ने लगता है। जिसके कारण हम कई तरह की बीमारियाँ से घिर जाते है। परंतु एलोवेरा के जूस के सेवन से हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। जिससे खाना सही ढंग से पचता है, जो हमारे शरीर के वेट लॉस में मदद करता है। Aloe Vera Benefits in Hindi
कैंसर में गुणकारी
कुछ अध्यनो से यह पता चला है कि एलोवेरा का सेवन कैंसर में भी लाभदायक हो सकता है। क्योंकि यह शरीर में वाइट ब्लड सेल्स की मात्रा को बढाता है। जिससे कैंसर मरीजों के इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग बनता है। यह कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट्स को भी कम करने में योगदान डालता है।
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी समान्य जानकारी के लिए है। इसको सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें। दी स्टेट हेडलाइंस किसी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े :
- Papaya Side Effects in Hindi: भूल कर भी पपीते का सेवन न करें यह लोग
- इन पत्तों के चबाने से कब्ज जैसी समस्या होगी ठीक
- इन पांच फलों के सेवन से कब्ज जैसी समस्या हो जाएगी छूमंतर
- Coriander Water: कई बिमारियों पर है भारी धनिये का पानी
- लीवर का खास ख्याल रखेंगे यह सुपरफूड, नजदीक भी नहीं आएगी कई बीमारियां
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।