Motorcycle Theft: सदर थाना के बाहर खड़ी ASI की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ASI की शिकायत पर सिटी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
इस मौके पर ASI विधी चंद ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा और अपना मोटरसाइकिल साँझ केंद्र (कपूरथला) की दीवार के नजदीक खड़ी कर के गया था। लेकिन जब वह दोपहर को किसी काम के लिए जाने लगा तो देखा कि बाइक वहां पर नहीं खड़ी थी। उन्होंने बताया कि नजदीकी लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया लेकिन चोरों का किसी तरह का पता नहीं चला। वहीं थाना के नजदीक चाय की दुकान वाले ने बताया कि दो युवक को उसकी बाइक लेकर शेखूपुर की तरफ ले जाते हुए देखा गया था। जिसके आधार पर शेखूपुर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। ASI विधी चंद ने बताया कि उसकी बाइक के पीछे दो एक्टिवा भी खड़ी थी जिसको चोरों की तरफ से पीछे कर मेरी बाइक को चुराया गया है। Motorcycle Theft
Motorcycle Theft: FIR दर्ज करवाने में करनी पड़ी जद्दोजहद
पीड़ित ASI विधी चन्द ने कहा कि मेरी चोरी हुई बाइक की शिकायत दर्ज करवाने के लिए बहुत मशक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सिटी थाने में शिकायत दी तो उन्होंने कहा कि घटनास्थल सिटी 2 में होने का कह कर टाल दिया और जब वह सिटी दो में पुलिस को कहा तो उन्होंने सिटी एक की घटना को बात कह दी। उन्होंने बताया कि उसके बाद उसने डीएसपी सबडिवीजन को बताया तो उसके बाद सिटी एक में एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि उसने अपने स्तर पर भी शेखूपुर की तरफ रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की है। Motorcycle Theft
यह भी पढ़े:
- How to make your skin glow ? यह करें काम
- तुलसी पानी दिल व दिमाग और कई तरह की बिमारियों को करता है दूर
- Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।