दी स्टेट हैडलाइंस
मुंबई l
Royal Enfield Classic 350 दीपावली के मौके पर कंपनी की तरफ से भारी ऑफर्स और अडवांस फीचर्स के साथ हुआ लांच, Royal Enfield Classic 350 पिछले 11 सालों से अधिक समय से जिस बाइक की दुनिया में अपनी पकड़ बनाई हुई है और सबसे अधिक बिक्री होती है। Royal Enfield एक ऐसी बाइक है जिसको हर उम्र के लोग पसंद करते है और ये बेहद प्यारी भी है। Royal Enfield Classic 350 को नई लुक देकर मार्किट में उतारा गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक अपने शानदार लुक और पावरफुल इंजन से मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा है। Royal Enfield Classic 350
Festival Session शुरू हो गया है इस अवसर पर हर कंपनी आफर देती है औत Royal Enfield ने भी दीपावली के शुभ त्यौहार के मौके पर इसको आसान किस्तों के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस दिवाली में सबसे कम डाउन पेमेंट ऑफर की शुरुयात की है। आज इस लेख के माध्यम से आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक में मिलने वाले सबसे कम डाउन पेमेंट के बारे में बताने वाले हैं और इसकी Specifications, Design, Features, Suspension and Brakes और Engine के बारे में भी जानकारी देंगे।
Royal Enfield Classic 350 Specifications
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक ऐसी स्टाइलिश क्रूजर मोटरसाइकिल है जिस को सडक पर चलते देख लोगो का ध्यान अपनी और खिंच लेती है। यह मोटरसाइकिल 6 वेरिएंट और 15 Color के साथ मार्किट में उपलब्ध है। इसमें 349 सीसी BS6 इंजन का मोटर लगा हुआ है। और इस गाड़ी का कुल वजन 195 किलोग्राम है इसके साथ आपको ड्रम और डिस दोनों ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। Royal Enfield Classic 350
यह खबर भी पढ़े :
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
- Immunity Booster Remedies: इम्यूनिटी को बढ़ने के लिए करें ये उपयोग
- Munakka Health Benefits: ये खाने से सेंकडो बीमारियों होंगी खत्म
रॉयल एनफिल्ड क्लासिक350 Down Payment
रॉयल एनफील्ड क्लासिक की लगभग कीमत 2.20 लाख रुपए से शुरू होती है। आप इस Festival Session में 10,999 रुपए की सबसे कम डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें आपकी ईएमआई 7,204 प्रति महीने की बनती है। जिसे 3 साल के कार्यकाल तक 8% की ब्याज दर से हर महीने ईएमआई के तौर पर देकर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अपने घर ले जा सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
Design Royal Enfield Classic 350
वैसे तो हर कंपनी नए नए लुक में मोटर व्हीकल और कार लेकर आती है और उसी तर्ज पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी बहुत ही अच्छे और धसु स्टाइलिश में दिखने वाली डिजाईन लौंच की गई है। नई लुक में दिखने वाली रॉयल एनफील्ड ने कुछ लुक जैसे की गोल हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, कार्वी फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सैडल और साइड स्लम एग्जास्ट जैसे स्टाइलिंग जैसी शामिल किया गया है। ये पहले डिजाईन से अधिक attractive बनाया गया है, जिस से लोगो को खूब पसंद भी आएगी।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Engine
रॉयल एनफील्ड क्लासिक Engine को अलग रुख देने के लिए एयर/ऑयल-कूल्ड 350 सीसी जैसे पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है। जिसे कंपनी के J प्लेटफार्म पर तैयार किया जाता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 20.2bhp की पावर और 27nm की पिक टॉक जनरेट करती है।
Suspension and Brakes
अब बात होती है Suspension and Brakes में सामने 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक अवशोषक द्वारा नियंत्रित किया गया है। इसमें आपको Redditch वेरिएंट में सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। इसमें आप को डिस्क ब्रेक जो की दोनों दोनों पहियों पर डुएल चैनल ABS के साथ सुरक्षा जाल को शामिल किया गया है।
Features
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई फीचर्स है जिस को बदला गया है। इसके साथ आपको एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। इसमें टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, घड़ी, नेवीगेशन सिस्टम और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी दी गई है।
Mileage
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की धासु परफॉरमेंस के चलते इसमें अच्छी माइलेज भी मिल जाती है। इसके 1 लीटर पर 32 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले बाजार में Honda H’ness CB350 और Jawa 42 Bobbar से की जा रही है। अब देखने को मिलेगा की ग्राहक किस को कौनसी बाइक लेना पसंद करता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।