Bajaj Pulsar 125 बजाज मोटरकॉर्प जाना माना नाम जो सबसे अधिक माईलेज देने वाली बाइक बनाती है. आज बात करने वाले है बजाज पल्सर 125 सीसी की. बजाज पल्सर 125 सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है इसके दो वैरीएंट देखने को मिलते है। इस मोटरसाइकिल की डिमांड भारत में बहुत ज्यादा है। इसे खरीदने के सपने अधिकतर लोग देखते हैं।
- इंजन : 124.4 सीसी का 4 stroke 2-Valve, BS6 DTS-I Fi
- पॉवर : 8.68kw की पॉवर 8500 rpm
- टर्क : 10.8 Nm ki 6500 rpm
- माईलेज : 50+ Kmpl
- टॉप स्पीड : 100+ Kmph*
बजाज पल्सर 125 के color
बजाज पल्सर कार्बन फाइबर में दो कलर में मिलते है जो कि Red’ और Blue है. पल्सर में कार्बन फाइबर एडिशन में दो वैरीएंट है Carbon Fiber Single Seat और Carbon Fiber Split Seat और इसमें आप को डिस्क ब्रेक भी मिलता है जो इसको खास बनाता है.
यह भी पढ़े :
Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
Bajaj Pulsar 125 Specification
हम जब भी कोई बाइक या कार लेने जाते है तो हम सबसे पहले उसकी Specification जरुर देखते है और ये जरुरी भी है. Bajaj Pulsar 125 में 124.4 का सीसी इंजन मिलता है और इसके साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक मिलता है. इसका लगभग वजन 140 किलोग्राम है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर की है। इसके साथ 50 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज भी देता है।
Bajaj Pulsar 125 Features
इस मोटरसाइकिल में एक एनालॉग मीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, टर्न लाइट इंडिकेटर, बैटरी लाइट इंडिकेटर और एक चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसे सुविधा मिलती है।
Bajaj Pulsar 125 Design
अब बात करते है इस मोटरसाइकिल के डिजाईन की इसमें कुछ बदलाव के साथ अब इसमें बेली पैन, फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, बोल्टेड कफन और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग डिजाइन को शामिल किया गया है।
यह खबर भी पढ़े :
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
- Immunity Booster Remedies: इम्यूनिटी को बढ़ने के लिए करें ये उपयोग
- Munakka Health Benefits: ये खाने से सेंकडो बीमारियों होंगी खत्म
Bajaj Pulsar 125 Down Payment
Pulsar 125 एक माइलेजेबल बाइक है जो 98,740 रुपय (ऑन रोड दिल्ली) से शुरू होती है। अगर आप सबसे कम डाउन पेमेंट 10,999 के साथ खरीदते हैं तो इसमें आपकी EMI 3,022 की बनती है। जिसे आपको 3 साल के कार्यकाल तक प्रत्येक महीने के EMI के तौर पर देकर बजाज पल्सर 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Bajaj Showroom में विजिट करें।
बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल के मुकाबले में वैसे तो बहुत मोटरसाइकिल है लेकिन इसका मुकाबला Honda SP 125 और Hero Glamour से होता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।