Benefits Of Ginger Water: अदरक पानी पीने से मोटापा, ब्लड शुगर, दिल, दिमाग जैसी कई बीमारी से रखता है दूर
एक ऐसी औषधि जिसके अधभुत फायदे पढ़ हो जाएगे हैरान, ये अनमोल औषधि का नाम है अदरक (Benefits Of Ginger Water) जो सब्जी से लेकर, चाय तक में ये इस्तेमाल की जाती है। अदरक का इस्तेमाल सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए सबसे अधिक उपयोग में लिया जाता है। अदरक वैसे तो पूरा साल उपलब्ध होती है लेकिन ये सर्दियों में आसानी से मिल जाती है। अदरक की तासीर गर्म होती है जिस के सेवन करने से हमारे शरीर में गर्माहट देने में फायदे होते है। Benefits Of Ginger Water
अदरक में Vitamin C, Calcium, Phosphorus, Iron, Zinc, Copper आदि पोषक तत्व अदरक में मौजूद होते हैं। अक्सर ही लोग पूछते है कि अदरक को खाली पेट सेवन करना चाहिए या नहीं। आप को बता दे की अगर आप को अदरक से किसी तरह की एलर्जी नहीं है तो आप खाली पेट भी अदरक के पानी का सेवन कर सकते है। जोकि आप के शरीर के लिए बहुत से फायदे देने वाला सिद्ध हो सकता है। Benefits Of Ginger Water
यह खबर भी पढ़े :
- Hair Growth Home Remedies: ये नुस्खा आपके बालों को करेंगा लंबा और घना
- Can I Eat Banana At Night: रात को केले खाने के अनेक फायदे लेकिन, सावधान!
- Cow or Buffalo Which Milk is Better: गाय या भैंस कौनसा दूध फायदेमंद
- Anjeer Water Benefits: अंजीर पानी पीने से मिलते है सेंकडो फायदे
- Chia Seeds for Weight Loss: इसके सेवन से 25 दिन में होगा 10KG वजन कम
- Soaked Chana Benefits: फायदे पढ़ हो जायेंगे हैरान पेट व आँखों के लिए फायदेमंद
अदरक के पानी पीने के फायदे
मोटापे को करता है दूर
अगर आप का शरीर भारी है यानी आप मोटापे से परेशान है तो आप मोटापे को तेजी से कम करना चाहते है तो आप खाली पेट अदरक के पानी का सेवन करें। अदरक के पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है जिससे दिन भर सामान्य काम करते समय भी कैलोरी बर्न होती है, जिससे तेजी से मोटापा कम करने में मदद मिलती है। Benefits Of Ginger Water
ब्लड शुगर
अगर आप को ब्लड शुगर जैसी प्रॉब्लम है तो आप अदरक के पानी का सेवन करें इस से आप का ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं अदरक का पानी डायबिटीज को भी कंट्रोल करने का काम करता है। डायबिटीज से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में अदरक का पानी सदैव उत्तम माना गया है। Benefits Of Ginger Water
त्वचा के लिए फायदेमंद
अगर आप अदरक के पानी का इस्तेमाल करते है तो ये हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है क्यूंकि अदरक का पानी शरीर को डिटॉक्स करके शरीर से गंदगी बाहर निकालने का काम करता है। अदरक में एंटी अक्सिडेंट होते है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार साबित होते हैं। रेडिकल्स जोकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। अगर हम अदरक का पानी को रोजाना सेवन करते है तो हमारी त्वचा को मजबूती प्रदान करने और चमकदार बनाने में मदद करता है। Benefits Of Ginger Water
शरीर की सुजन को करता है कम
अदरक के पानी पीने से हमारे शरीर में कीटाणुओं और हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में सहाहक बनाता है। इस के सेवन करने से हमारे शरीर में पैदा हुई सोजाश को भी ख़तम करने में मदद करता है। अगर आप अदरक के पानी का रोजाना सेवन करते है तो ये पुरानी सूजन में तो यह रामबाण का कार्य करता है।
पेट की प्रॉब्लम के लिए रामबाण:
अगर आप अदरक के पानी का सेवन करते है तो ये हमारे शरीर की पाचन क्रिया को मजबूती प्रदान करता है। अदरक का पानी अपच, कब्ज, सूजन, उल्टी, दस्त और मतली जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलवाने में भी मदद करता है। Benefits Of Ginger Water
दिल के लिए फायदेमंद
अदरक के पानी का सेवन करने से हमारे दिल को मजबूती प्रदान करता है। लगातार इसके उपयोग से हमारे शरीर में LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से रोकता है और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है। इस से हमारे दिल और दिमाग की नसों में चर्बी जमने नहीं देता है यानी दिल का दौरा और स्ट्रोक आने का खतरा बहुत कम करता है। Benefits Of Ginger Water
इस लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।