— लोकतंत्र को बचाने के लिए जाना पड़ रहा है सुप्रीम कोर्ट : भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बजट सेशन को बुलाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है। इसके लिए सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की पटीशन पर सुनवाई होने वाली है। बजट सेशन के मामले में जीत हाशिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट से पंजाब सरकार संपर्क कर चुकी है। सोमवार को दिल्ली के सीनियर वकील इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से पेश होंगे।
यह भी पढ़े : गुस्से में सरकार, राज्यपाल को लेकर जाएगी सुप्रीम कोर्ट द्वार
आज सुबह ही कर दिया था खुलासा
मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी सूत्रों ने रविवार सुबह ही यह खुलासा कर दिया था कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पटीशन डाली जा चुकी है और सोमवार को सुनवाई हो सकती है। रविवार शाम होते-होते सुप्रीम कोर्ट कि उस लिस्ट में पंजाब का नाम शामिल हो गया है जिस लिस्ट के अनुसार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।