— अरविंद केजरीवाल बोले, लाखों बच्चों की दुआएं आपके साथ
— एक्साइज मामले में पहले भी बुला चुकी है सीबीआई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
CBI के सामने आज एक बार फिर से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश होने के लिए जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया को एक्साइज मामले में CBI की तरफ से पहले भी जांच के लिए बुलाया जा चुका है। अब रविवार को छुट्टी वाले दिन बुलाए जाने के चलते आम आदमी पार्टी में कुछ डर का माहौल भी पैदा हो गया है।
ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को हौसला देते हुए कहा है कि आप घबराएं नहीं भगवान आपके साथ है। लाखों पैरट्स और बच्चों की दुआएं भी आपके साथ चल रही है। मनीष सिसोदिया खुद को भगत सिंह का अनुयायी करार देते हुए यहां तक कह दिया है कि अगर वह झूठे आरोपों में जेल में भी जाना पड़े तो उन्हें परवाह नहीं है क्योंकि भगत सिंह ने तो देश के लिए फांसी तक ले ली थी।
यह भी पढ़े : गुस्से में सरकार, राज्यपाल को लेकर जाएगी सुप्रीम कोर्ट द्वार
जेल जाना दूषण नही, भूषण होता है : केजरीवाल
मनीष सिसोदिया के पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष लाखों बच्चों और उनके पैरंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं बल्कि भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द से जल्द जेल से लौटे दिल्ली के बच्चे पैरंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे।
जांच में करूंगा सहयोग, जाना पड़ा तो जाऊंगा जेल
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज फिर सीबीआई जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा, लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं, भगत सिंह के अनुयाई हैं। देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे तो ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।