Harjot Singh Bains द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचन्द कटारूचक्क के साथ मुलाकात
राजेश सचदेवा
चंडीगढ़, 7 नवंबर:
पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. Harjot Singh Bains द्वारा आज राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री लालचन्द कटारूचक्क के साथ मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान उन्होंने रोपड़ जि़ले, विशेष कर विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब में बीते महीने आईं बेमौसमी बाढ़ों के कारण धान की फ़सल के देरी से पकने के कारण जि़ले की कुछ मंडियों में खरीद प्रक्रिया 15 दिन बढ़ाने की माँग की गई।
स. बैंस ने खाद्य मंत्री को बताया कि बाढ़ों के कारण बहुत से किसानों की धान की फ़सल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिस कारण किसानों द्वारा धान की फ़सल की दोबारा बिजाई की गई है, जिसको तैयार होने में अभी 10 दिन और लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद कटाई और छटाई के लिए भी 3-4 दिन लग जाएंगे। इसलिए खरीद प्रक्रिया सम्बन्धी तय समय-सीमा के अनुसार आखिरी तारीख़ में 15 दिन की वृद्धि करने की माँग की गई।
यह भी पढ़े :
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
जिन मंडियों को विशेष रूप से 15 दिन अतिरिक्त खरीद करने की मंजूरी माँगी गई है, उनमें अगंमपुर, हाजीपुर, कीरतपुर साहिब, नंगल, घनौली, महैण, अजौली और भरतगढ़ की मंडियाँ शामिल हैं।
खाद्य मंत्री लाल चंद कटांरूचक्क द्वारा स. हरजोत सिंह बैंस को आश्वासन दिया कि उक्त मंडियों को 15 दिन और खरीद प्रक्रिया जारी रखने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।