दी स्टेट हेडलाइंस
समाना 22 सितंबर:
पटियाला पुलिस ने नशा तस्करों (Drug Traffickers) के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है। यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के निर्देश पर जिले के गांव राजगढ़ में नशा बेचकर बनाई गई संपत्ति जब्त कर ली गई है। Drug Traffickers
एसएसपी उन्होंने बताया कि एसपी डिटेक्टिव हरवीर सिंह अटवाल और एसपी ऑपरेशन सौरव जिंदल के सुपरविजन में डीएसपी समाना नेहा अग्रवाल और एसएचओ करनबीर सिंह संधू के नेतृत्व में थाना पसियाना की पुलिस ने आज विक्की कौर पत्नी बलकार सिंह वासी राजगढ़ द्वारा बनाई गई संपत्ति को जब्त कर लिया है। नशीली दवाएं बेचकर।जिसकी कीमत 33 लाख 27 हजार 50 रुपये है, इस संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी से जब्त करने का आदेश कानून के अनुसार प्राप्त कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। Drug Smuggler
यह खबर भी पढ़े :
- बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें
- Adrak Ke Fayde: अदरक के सेवन करने से इस बीमारीयों से मिलेगा छुटकारा
- केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त
- Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे
Drug Traffickers: पिछले दिन भी समाना के एक नशा तस्कर की कोठी को जब्त किया था
वरुण शर्मा ने कहा कि पटियाला पुलिस ने विक्की कौर के घर के सामने नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने का आदेश चिपका दिया और नशा तस्करों को सख्त चेतावनी दी कि वे इस काले कारोबार को छोड़ दें और मुख्य धारा में शामिल हो जाएं अन्यथा पुलिस और भी बुरा करेगी. भविष्य। ऐसी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।