पंजाब

Farmer Protest today : शम्भू बार्डर पर माहौल खराब, पुलिस करवाई शुरू

1 Views
Farmer Protest
Farmer Protest

आंसू गैस के गोले छोड़े गए तो की जारी है गिरफ्तारी

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Farmer Protest today : किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत टूटने के पश्चात पंजाब हरियाणा की सरहद शंभू बॉर्डर पर माहौल काफी ज्यादा खराब हो गया है। किसान किसी भी हालत में शंभू बॉर्डर को क्रॉस करते हुए दिल्ली की तरफ रवाना होना चाहते हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस द्वारा उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। पुलिस द्वारा किसी भी हालत में किसानों को बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत नहीं दी जा रही है जिस कारण ही दोनों तरफ से तेवर गर्म होने के चलते शंभू बॉर्डर (Farmer Protest today) पर काफी ज्यादा माहौल खराब हो चुका है। 

Farmer Protest today : रबड़ की गोलियों का किया जाने लगा इस्तेमाल

शंभू बॉर्डर पर किसान लीडरों द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस और केंद्रीय फोर्स बल द्वारा आंसू के गोली डालने के पश्चात अब रबड़ की गोलियां भी बरसाई जा रही हैं ताकि किसी भी तरीके से किसानों का मनोबल तोड़ते हुए उन्हें वापस भेजा जा सके परंतु वह किसी भी हालत में वापस नहीं जाएंगे और हर हालत में दिल्ली की तरफ रवाना होंगे। 

Farmer Protest today
Farmer Protest punjab

ड्रोन के जरिए किया जा रहा है किसानों को खदेड़ने की कोशिश

हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों को पंजाब के इलाके में ही रोकने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है लगातार हरियाणा पुलिस के ड्रोन शंभू बॉर्डर पर लगाई गई कंक्रीट की दीवारों को पार करते हुए किसने की तरफ आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। एक के पश्चात एक ड्रोन हरियाणा की तरफ से आकर किसानों पर आंसू गैस की गोले छोड़कर वापस जा रहा है। जिस कारण ही किसान आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं और वह अभी तक इस जगह पर अपने आप को कायम करने की कोशिश कर रहे हैं जहां पर वह पिछले 2 घंटे से खड़े हैं।

Farmer Protest today : तमिलनाडु के किसान भी आए समर्थन में

Farmer Protest today : पंजाब व हरियाणा के किस लीडरों द्वारा दिल्ली चलो के आंदोलन को अब तमिलनाडु के किसानों का भी साथ मिलता नजर आ रहा है जिस कारण उनकी तरफ से केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई है कि किसने की बात सुनते हुए उनके मसले हल किए जाने चाहिए बल्कि उसके उलट केंद्र सरकार किसानों पर पुलिस के जरिए अत्याचार करने में लगी हुई है। तमिलनाडु के किस लीडर पी. अय्यकन्नू ने कहा कि देश का संविधान हमें अधिकार देता है कि वह देश के भीतर कहीं भी स्वतंत्रता रूप से घूम सकते हैं परंतु भाजपा की सरकार है उनसे यह मौलिक अधिकार भी छीनने में लगी हुई है।

https://twitter.com/ANI/status/1757332090905915636

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।


Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share