Mushrooms Benefits for Health: अगर आप मशरुम खाना पसंद करते है तो आप इसके फायदे जान हैरान हो जायेगे, अगर आप मशरूम खाना पसंद नहीं करते है तो इसको खाना शुरू कर दें। सर्दियों का मौसम अपने जोबन पर है और इस मौसम में कई बिमारियों का भी आवागमन होता है। इस तरह के मौसम में बदलाव के कारण हमें कई तरह की बिमारियों से घिर जाते है जैसे कि जुखाम, खांसी, सर दर्द आदि जिसको हम मामूली प्रॉब्लम छोड़ इग्नौर करते है। लेकिन इस तरह की छोटी दिखने वाली बीमारी कब बढ़ी हो जाती है हमें पता ही नहीं चलता है।
इसीलिए हमे अपनी डाइट में ऐसा खाना चाहए जिस से अगर मौसम में तबदीली आती है तो हमारा शरीर उस बिमारिओं से लाध सके। ऐसे में एक सब्जी ऐसी है जिस को किसी भी रूप में सेवन किया जाये उसके फायदे ही है और वो है मशरूम। मशरूम को सलाद, सूप, सैंडविच, सब्जी, पिज़्ज़ा, मंचूरियन आदि के रूप में भी सेवन कर सकते है। Mushrooms Benefits for Health
Mushrooms Benefits for Health: Vitamin D से है भरपूर
आज के इस भाग दोड़ भरी जिन्दगी में हम अक्सर समय पर खाना भी नहीं खा पाते, धुप में बैठकर विटामिन डी कहा से ले सकते है। इसी के कारण हमें हडियों की कई तरह की प्रॉब्लम हो जाती है और डॉक्टर भी विटामिन डी की दवाई दे देता है। अगर आप के पास समय नहीं है और आप दवाई से भी दूर रहना चाहते है तो आप अपनी डाइट में मशरूम को शामिल करें। मशरूम में Vitamin D भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर की हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके सेवन करने से विटामिन डी हमारे शरीर के हरेक अंगो तक पहुचाने में मदद करता है। Mushrooms Benefits for Health
Immune System को करता है मजबूत
मशरुम में बायोएक्टिव कंपाउंड बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर की इम्मुन सिस्टम को मजबूत करने के लिए बहुत मददगार साबित होता है। मशरूम में बीटा ग्लुकेन नामक का तत्व भी पाया जाता है जो सर्दियों में होने वाले बुखार और इन्फेक्शन होने से रोकता है और इस तरह की बिमारियों से लड़ने के लिए शरीर को मजबूती भी देता है। Mushrooms Benefits for Health
दिल के लिए है लाभदायक
मशरूम में फाइबर, बीटा ग्लूकेन और पोटाशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि हमारे दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। मशरूम के लगातार सेवन करने से LDL यानी ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL यानी अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है जो की दिल के लिए अच्छा माना जाता है। Mushrooms Benefits for Health
बढ़ते वजन को करता है कंट्रोल
मशरूम में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर में जमी चर्बी को कम करने में मदद करता है। इसके लगातार सेवन करने से हमारे शरीर में मेटाबोलिज़म को बढ़ावा देता है जिस से हमारे शरीर में फैट को कम करने में मदद करता है। Mushrooms Benefits for Health
स्वाद में है जबरदस्त
मशरूम का फायदा बहुत है ये इतना हल्दी है कि किसी भी रूम में इसका सेवन कर सकते है। मशरूम को सब्जी, सूप या किसी के साथ भी मिलाकर खा सकते है क्यूंकि इसका टेस्ट लाजवाब होता है।
पोषक तत्व से भरपूर
मशरूम में विटामिन डी, विटामिन बी, पोटाशियम और कॉपर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये विटामिन्स हमारे शरीर को कई तरह के रोगों से लड़ने में मदद करता है और हमें तंदरुस्त रखने में भी मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को मजबूत रखते है।
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
- Curry Patta Benefits: अगर आप बालों की प्रॉब्लम से है परेशान, तो इसका करें उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।