First Aid for Dog Bite: मनीमाजरा में सबसे अधिक 375 कुतो की हुई नसबंदी
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़:
First Aid for Dog Bite: पिछले 1 साल में कुते के कटाने (Dog Bite) के 5365 मामले सामने आए है 2021 में इस तरह के 6306 मामले सामने आये थे। यह सभी डाटा शुक्रवार को लोकसभा में रखा गया था और इसमें कहा की चंडीगढ़ के सेक्टरो में साल भर में 50 कुतो की भी नसबंदी नहीं हुई है, जबकि गाव और कालोनियो में कुतो की नसबंदी अधिक हुई है और चंडीगढ़ के मनीमाजरा में सबसे अधिक 375 कुतो की नसबंदी हुई है। रखे गया लोकसभा रखे गये डाटा में सभी राज्यों और केंद्र शासित परदेशो का अलग अलग दिया गया था। First Aid for Dog Bite
यह खबर भी पढ़े :
- Har Ghar Tiranga 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर तरंगे को लेकर यह ना करें गलती, हो जाएगी सजा
- Punjabi University Results: यहाँ मिलेगी Step Wise पूरी जानकारी
- Agri Coaching Chandigarh : अच्छा बनाना चाहते है कैरियर तो आज ही करें ज्वाइन
- Teacher Award 2023 : आप भी कर सकेंगे अवॉर्ड के लिए आवेदन
नगर निगम में डॉग बाईट का उठा मुद्दा
नगर निगम में 25 जुलाई को हुई बैठक में कुते का काटना (Dog Bite) का मुद्दा उठा था। हरप्रीत कौर ने निगम द्वारा डॉग बाइट के लिए किया जा रहे प्रयासों को नाकामयाब बताया था। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ शहर में डॉग बाइट को एक धबे से कम नहीं। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि डॉग बाइट होने के बाद मरीजो के लिए परियाप्त वैक्सीन भी नहीं है जिस से मरीजो का इलाज किया जा सके। First Aid for Dog Bite
उधर नगर निगम का दावा करते हुए कहा कि 2015 से लेकर अब तक पुरे शहर में 2.14 करोड रुपए के खर्च से 22 हजार से अधिक आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई है और अभी इलाके के अनुसार कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। First Aid for Dog Bite
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l