— हर दूसरे दिन chandigarh shimla highway landslide होने के चलते बन्द हो रहा है रास्ता
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Chandigarh shimla highway landslide : अगर आप शिमला की तरफ जाना चाहते हैं या फिर शिमला की तरफ से चंडीगढ़ की तरफ आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है क्योंकि घर से निकलने से पहले इतना जरूर जानने की रास्ते में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम तो नहीं है या फिर रास्ते जाम तो नहीं है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में हर दूसरे दिन लैंडस्लाइड हो रही है जिसके चलते रास्ते बंद होने के साथ-साथ वहां से गुजर रहे वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। Chandigarh shimla highway landslide
यह खबर भी पढ़े :
- First Aid for Dog Bite: 1 साल में कुतों ने बनाया 5365 को अपना शिकार
- Har Ghar Tiranga 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर तरंगे को लेकर यह ना करें गलती, हो जाएगी सजा
- Punjabi University Results: यहाँ मिलेगी Step Wise पूरी जानकारी
- Agri Coaching Chandigarh : अच्छा बनाना चाहते है कैरियर तो आज ही करें ज्वाइन
लगातार पहाड़ी खिसकने के चलते रास्ते हो रहे हैं बंद
आपको बता दे कि पिछले दो दिन से शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर लगातार पहाड़ी खींचने के चलते (chandigarh shimla highway landslide) रास्ते बंद हो रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रशासन की तरफ से लगातार रास्तों को खोलने की कोशिश की जा रही है परंतु एक के बाद एक लैंडस्लाइड होने के चलते लगातार रास्तों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यह भी जानकारी मिल रही है कि शनिवार को एक बार फिर से लैंडस्लाइड होने के चलते रास्ते बंद हो गए थे और रविवार सुबह तक इन रास्तों को खोलना था परंतु अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि चंडीगढ़ शिमला हाईवे को खोल दिया गया है। हालांकि लैंडस्लाइड होने के चलते दूसरे रास्तों से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है परंतु इस नेशनल हाईवे पर अभी ट्रैफिक उस ढंग से नहीं चल रही है जिस ढंग से चलनी चाहिए। Chandigarh shimla highway landslide
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l