दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
स्कूल के नजदीक Gas pipeline लीक होने के कारण अफरा तफरी मच गई है। गैस लीक होने के बाद स्कूल में मौके पर ही छुटी कर दी। पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर ही पहुँच गए।
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में गैस की Pipeline फिर से लीक हो गई है। ये गैस की Pipeline सेक्टर के सर्वहितकारी स्कूल के नजदीक Leak हुई है। इस को देखते हुए स्कूल की तरफ से बच्चों की छुट्टी कर दी है। इसकी सुचना मिलते ही स्कूल से निकालकर बच्चो को पार्क में बिठाया गया है। Gas pipeline
Gas pipeline: इससे पहले भी हुई थी गैस लीक
इस से पहले चंडीगढ़ के 37 सेक्टर के बाजार के नजदीक 14 अक्तूबर को गैस की पाइप लीक हो गई थी जिसके कारन बाजार में हडकंप मच गया था। नजदीक ही प्राइवेट कंपनी के द्वारा केबल लाइन डालने का काम चल रहा था की इस दोरान खुदाई करते गैस पाइप लिअक हो गई थी। जिसके चलते मजदुर मौके पर फरार हो गए थे। बाद में कंपनी ने यहां पर आकर इस गैस पाइपलाइन को ठीक किया था।
कंपनी की टीम मौके पर पहुंची
गैस को चंडीगढ़ में पाइपलाइन के जरिये सप्लाई की जा रही है। गैस लीक की सुचना मिलते ही कंपनी की तरफ से टीम मौके पर ही पहुँच गई है। कंपनी की तरफ से सुचना मिलने के बाद गैस सप्लाई को रोक दिया है। कंपनी के मुलाजिम गैस पाइप को मुरम्मत करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े :
- Maruti Suzuki EVX की पहली झलक आई सामने, Mahindra और TATA का खेल खत्म
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।