दी स्टेट हेडलाइंस
पंचकुला
तेज रफ़्तार टैंकर बेकाबू होकर काली माता मंदिर में जा घुसा, इस दौरान नजदीक दो स्कूटीयों (Accident) को भी कुचल दिया। हादसे के दौरान घायल हुए टैंकर ड्राईवर को हस्पताल दाखल करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला के कालका स्थित काली माता मंदिर में करीब रात डेढ़ बजे एक टैंकर बेकबु हो कर घुस गया। इस दौरान टैंकर ने 2 स्कूटियों को भी कुचला दिया, हालांकि रात होने के कारन इन स्कूटियों पर कोई सवार नहीं था जिसके कारण जानी नुकसान से बचाव रहा। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर घायल हुआ है। Accident
ये देखते हुए मौके पर होमगार्ड योगेश पहुँच गया और उस ने 112 को बुलाकर ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाला। जख्मी हुए ड्राइवर को इलाज के लिए कालका अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टैंकर का प्रेशर लीक होने के कारण टेंकर संतुलन बिगड़ा गया जिसके बाद काली माता मन्दिर के प्रवेश द्वार में जा घुसा। Accident
यह भी पढ़े :
- Maruti Suzuki EVX की पहली झलक आई सामने, Mahindra और TATA का खेल खत्म
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।