— विधान सभा में पास हुए बिल भी पास करने से फ़िलहाल इनकार (Governor letter Bomb)
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की तरफ से मुख्यमंत्री भगवान मान को पत्र (Governor letter Bomb) जारी करते हुए विधानसभा के स्पेशल सेशन को ही गैरकानूनी करार देते हुए उस पर उंगली उठा दी है ! इसके साथ ही विधानसभा में पास किए गए सभी बिल को राष्ट्रपति के पास भेजने तक की बात कह डाली है। हालाँकि अभी इस मामले में क़ानूनी सलाह मशवरा आगे भी किये जाने की बात बोली जा रही है l परन्तु राज्यपाल के ताजा पत्र से स्थिति और भी गम्भीर बनती नजर आएगी l
पंजाब के राज्यपाल द्वारा विधान सभा में पास हुए बिल भी पास करने से फ़िलहाल इनकार कर दिया है l Governor letter Bomb
यह भी खबर पढ़े :- पंजाब में हुए अधिकारीयों के तबादले
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l