पंजाब

Leaked top Secret Documents: किसके कंट्रोल में सरकारी दफ्तर, कैसे लीक हो रहे है दस्तावेज

1 Views
Leaked top Secret Documents
Leaked top Secret Documents

-- अधिकारी पर कार्रवाई होते ही लीक हो जाते है अहम दस्तावेज

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सरकारी दफ्तर आखिरकार किसके कंट्रोल (Leaked Top Secret documents) में चल रहे हैं। क्या इन दफ्तर में मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार का कंट्रोल है या फिर विपक्ष का कंट्रोल है यह सवाल बार-बार पिछले समय में उठता आया है और यह सवाल आज भी बड़े स्तर पर उठ रहा है। क्योंकि जब-जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की है या फिर करने की कोशिश की है तो उससे संबंधित अहम दस्तावेज कुछ ही मिनट और घंटे में लीक हो जाते हैं। Leaked Top Secret documents

शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पंजाब सरकार द्वारा वीरवार को दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्या की गई कि उसी कार्रवाई से संबंधित अहम दस्तावेज ही लीक हो गए। यहां पर ऐसा नहीं कहा जा रहा है कि इन दस्तावेज को लीक करने के पीछे किसी उच्च अधिकारी का हाथ है परंतु यह भी सत्य है कि जब-जब कार्रवाई हुई है तो दस्तावेज लीक हुए हैं।

पंचायत विभाग द्वारा सभी पंचायत को भंग कर दिया गया था जिसके चलते हाई कोर्ट में मामला पहुंचा तो पंजाब सरकार को अपनी फैसले से पीछे हटना पड़ा। इस मामले को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से दो सीनियर IAS अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। इन दोनों अधिकारियों के सस्पेंड होने के कुछ घंटे पश्चात थी वह अहम दस्तावेज लीक हो गया जो कि सरकार का गुप्त दस्तावेज़ होने के साथ-साथ उसे दस्तावेज पर सीनियर अधिकारियों के सहित मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के भी दस्तखत है। ऐसे में सवाल यह है पैदा हो रहा है कि ऐसे दस्तावेज सरकारी दफ्तर से कैसे लीक हो रहे हैं जो कि मांगने पर भी नहीं मिलते हैं।

पंजाब सरकार कराएगी इसकी जांच (Leaked top Secret Documents)

शुक्रवार को लीक हुए दस्तावेज को लेकर पंजाब सरकार काफी ज्यादा नाराज नजर आ रही है और इस मामले में अंदरुनी रूप से जांच भी शुरू कर दी गई है कि आखिरकार यह दस्तावेज कैसे लीक हुआ और कैसे आम पब्लिक डोमेन तक पहुंच गया।

यह खबर भी पढ़े :

इस मामले को लेकर सरकार किसी भी तरीके से रहम या फिर हल्के में नही लेना चाहती हूं। इस मामले में अब बहुत जयादा सख्ती होने वाली है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share