— White hair treatment का हर नुक्सा मिलने वाला है इस लेख में
आजकल के फास्ट जमाने में छोटी उम्र में ही जल्दी-जल्दी बच्चों और नौजवानों के बाल सफेद (White Hair) हो रहे हैं l यह परेशानी (Reason for white hair) एक आम बात बनती जा रही है या फिर हर दूसरे घर की कहानी भी इसको कहा जा सकता है। सफेद बालों की समस्या एक ऐसी समस्या है l जिसको लेकर हर कोई ज्यादा टेंशन में रहता है क्योंकि आम दुनियादारी में और खास करके शादी विवाह के प्रोग्राम में जाने से पहले सिर्फ इस बात की ही टेंशन रहती है कि सफेद बाल कहीं उनकी पर्सनैलिटी को डाउन ना कर दें।
सफेद बालों के कारण आपकी पर्सनालिटी पर काफी असर पड़ता है और इसके साथ ही आपकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं रहती है क्योंकि आपके दिमाग में हर समय एक बात ही चलती रहती है कि कहीं आपके सफेद बालों की चर्चा कोई अन्य तो नहीं कर रहा है l इन्हीं सभी बातों का समाधान (White Hair Solution) हम आज लेकर आए हैं और इस समाधान के जरिए आपको सफेद बालों से भी छुटकारा मिल सकता है l बस आपको नीचे लिखे हुए पूरे लेख को पढ़ने के साथ-साथ उसमें दिए गए तरीकों को अपनाना है।
काले रंग : Black Dye Colour से रहे दूर
अगर आप छोटी उम्र में हुए सफेद बालों को नेचुरल तरीके से कल करना चाहते हैं और भविष्य में इनको कल रखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले काले रंग यानी कि ब्लैक डाई कलर से दूर रहना होगा क्योंकि आजकल मार्केट में आ रही इस तरह की ब्लैक डाई या फिर Natural colour for hair असल में नेचुरल होते ही नहीं हैं बल्कि इनमें कई तरह के केमिकल मिले होते हैं जो कि एक बार तो आपके बालों को काला कर देते हैं परंतु उसके पश्चात भविष्य में बाल नेचुरल तरीके से कल नहीं हो सकते हैं बल्कि हर बार आपको इसका ही इस्तेमाल करना पड़ेगा। What causes white hair at early age
यह खबर भी पढ़े :
- Rinku Singh की जबरदस्त पारी, कर डाली छक्कों की बरसात
- Navjot Singh Sidhu क्लीन बोल्ड, बाजवा प्लेयिंग में नही
- Shaheed: लद्दाख में हुए 9 जवान शहीद, शहीदो में पंजाब के 2 जवान
- Dog Attack: हस्पताल में 5 साल के बच्चे पर किया कुत्तो ने हमला
- Illegal Liquor: फर्नीचर की दुकान पर चला रहा था शराब का ठेका, सील
- Punjabi University Patiala Result: पंजाबी यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट किया घोषित, देखे
आंवला भरपूर खजाना : How to stop white hair
आंवला बालों को काला करने के लिए एक बड़ा स्रोत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि वाला में कई ऐसे प्रकार के पदार्थ पाए जाते हैं जो कि आपके बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देते हैं l आंवला को आप दो तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला को अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लें तो इससे बढ़िया कोई भी बात नहीं हो सकती है। आपके पेट के जरिए वाला के गुण बालों तक अपने पहुंच जाएंगे l जिससे आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे अगर आप रोजाना वाला का मुरब्बा या फिर वाला का जूस नहीं पी सकते हैं तो आपको सूखा आंवला लेना होगा l What causes white hair at early age
जिससे की काली लोहे की कढ़ाई में डालकर थोड़ी देर पानी में पकाए l इसके पश्चात इस पानी में जब गाढ़ेपन आ जाएं तो उसको बड़ी छलनी में छान कर बालों में लगाये। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से धीरे-धीरे आपके बालों को काला रंग चढ़ने लग जाएगा और आपके बालों के छिद्र यानी कि रोम के अंदर भी काला रंग जाने से वाला जड़ों को पूर्ण रूप से काला कर देगा और भविष्य में आने वाले बाल भी काले होंगे।
दही का करें खास उपयोग : Curd uses
दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है और आपको शायद पता होगा कि जो हमारे बाल और उसकी जड़ें भी प्रोटीन से तैयार होती हैंl ऐसे में बालों को प्रोटीन की खूब जरूरत रहती है l बालों को प्रोटीन कम मिलने के चलते इनका रंग भी सफेद होने लग जाता है l इसलिए आप दही को रोजाना की डाइट में शामिल करने के साथ-साथ अगर आप सप्ताह में दो बार इसको बालों में लगाकर 5 से 10 मिनट छोड़ दें तो उसके बाद अपने बालों को धो ले तो आपके बाल काले होने के साथ-साथ आपके बाल स्वस्थ भी होने शुरू हो जाएंगे। white hair causes
अदरक और शहद का बेजोड़ इस्तेमाल
अदरक में एंटीबायोटिक तत्व पाए जाते हैं तो शायद हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है। अगर आप अदरक के पेस्ट में एक या दो चम्मच शहद मिलाकर अपने बालों की जड़ों पर लगाते हैं तो आपके बालों में आए हुए बैक्टीरिया वायरस खत्म होने लग जाएगा और बालों को अदरक और शहद से तैयार हुए एक बेमिसाल गुण ही मिल जाएगा। इससे आपके बाल स्वस्थ होने के साथ-साथ काले होने शुरू हो जाएंगे l इसलिए अगर आप सप्ताह में एक बार या फिर माह में दो बार अदरक और शहद का मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाते हैं तो आपके आने वाले बाल काले आएंगे। snow white with the red hair
काली चाय Black Tea
काली चाय में टैटीन नामक पदार्थ पाया जाता है। जो की भरपूर रूप से एंटी ऑक्सीडेंट होता है। अगर आप काली चाय की पत्तियों को एक कप पानी में पका कर हल्का ठंडा करने के पश्चात इसको अपने बालों में लगा ले। बालों में लगाने के पश्चात इसको 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें इसके पश्चात अपने बालों को साफ पानी से धो ले और आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें किसी भी तरह का शैंपू इस्तेमाल नहीं करना हैl क्योंकि शैंपू इस्तेमाल करने से जो गुण आपकी बालों की जड़ों में गए हैं वह तुरंत बाहर आ जाएंगे और आपकी मेहनत खराब हो जाएगी। यह आपको महीने में कम से कम दो बार जरूर करना होगा।
नारियल नींबू का तेल : Coconut Lemon Oil
नारियल हमारे बालों के लिए कुदरती अच्छा माना जाता है तो नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो कि बालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा बताया जाता है। अगर आप सप्ताह में दो बार नींबू और नारियल तेल को मिलाकर हल्के हाथों से अपने बालों की जड़ों की मालिश कर ले तो आपको एक गजब सा असर देखने को मिलेगा। कुछ ही सप्ताह में आपके बाल नेचुरल तरीके से कल होने शुरू हो जाएंगे परंतु इसमें ध्यान यह रखना है कि हल्के हाथों से मालिश करने के पश्चात 1 घंटे से पहले अपने सर नहीं धोना है अगर आप इसको 3 से 4 घंटे रख लेते हैं तो इसका फायदा आपको ज्यादा दिखाई देगा।
एलोवेरा की जैल : Aloe Vera Gel
एलोवेरा कुदरती रूप से एक दवाई के रूप में जाना जाता है तो एलोवेरा जैसी औषधि बहुत ही कम पाई जाती है यह हमारे शरीर के हर अंग के साथ-साथ बालों के लिए भी एक वरदान से कम नहीं है। इसलिए अगर आप इस औषधि गुण से भरपूर एलोवेरा का इस्तेमाल लगातार बालों में करते हैं तो आपको गजब फायदा होगा। इसके लिए आपको मार्केट से मिलने वाली जल की जगह घर में तैयार होने वाले एलोवेरा को ताजा काटते हुए उसमें से निकली हुई जल को लगाना होगा क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ताजी जल सीधा पौधे से अपने बालों में लगाने से उसका असर कई 100 गुना ज्यादा अच्छा होता है इसलिए मार्केट की जल का इस्तेमाल नहीं करते हुए खुद द्वारा लगाए हुए पौधों की जल का ही इस्तेमाल करें।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l