— नगर कौंसिल व नगर निगम के चुनावों का ऐलान (MC Election in Punjab)
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
आपके शहर में नगर कौंसिल (MC Election in Punjab) या फिर नगर निगम सहित नगर पंचायतों का चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है हालांकि यह चुनाव नवंबर में होने जा रहे हैं इसके लिए अभी पंजाब चुनाव कमीशन को अपनी तैयारी करनी होगी और सारा शेड्यूल उनकी तरफ से ही जारी किया जाना है। परंतु इतना जरूर है कि लोकल गवर्नमेंट की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए पंजाब चुनाव कमीशन को चुनाव कराने के लिए आदेश जारी कर दिए गए। लोकल गवर्नमेंट की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार 3 नगर निगम और 39 नगर कौंसिल (MC Election in Punjab) के साथ-साथ 27 नगर कौंसिल के अधीन खाली हुए अलग-अलग गिनती में वार्डों के उपचुनाव होंगे।
यह ख़बर भी पढ़े :
यह चुनाव नवंबर महीने के मध्य में करवाने के लिए बोला गया है। चुनाव कमीशन को दिए गए इन आदेशों के पश्चात अब अगला कार्य चुनाव कमीशन का ही है पंजाब चुनाव कमीशन इन आदेशों को ध्यान में रखते हुए अगर कहीं पर वोट बनाने की जरूरत है तो उसको वोट को बनाया जाएगा अन्यथा स्टेशन पर अगली प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l