स्क्रीन विज्ञापन विरोध: मजीठिया ने गुरबाणी प्रसारण पर सवाल उठाया। (Gurbani broadcast)
दी स्टेट हैडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़।
पंजाब में गुरबाणी प्रसारण (Gurbani broadcast) को विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है और अब शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक विडिओ अपलोड कर ट्वीट किया है। जिस मैं एक वियक्ति विडियो मैं बोल कर बता रहा है की SGPC की तरफ से गुरबानी सुनने और गुरु घर मैं माथा टेकने के लिए जहा मुफ्त बसे लगा राखी है और गुरु घर के नजदीक दर्शनों के लिए लगी बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर पंजाब सरकार की मशहूरियां (विज्ञापन) चल रही हैं। उधर मजीठिया ने कहा की क्या इस बदलाव का वादा किया था CM साहिब?
यह ख़बर भी पढ़े :
बिक्रम मजीठिया की तरफ से शेयर की गई यह वीडियो शाम के समय की बताई जा रही है। विरासती मार्ग पर SGPC की फ्री बस सेवा की बसें भी खड़ी दिख रही हैं और इस वीडियो को बना रहा व्यक्ति सारागढ़ी पार्किंग के बाहर लगी बढ़ी स्क्रीनों की तरफ इशारा करता है जिस पर पंजाब सरकार के विज्ञापन चल रहे हैं।
बिक्रम मजीठिया ने इस ट्वीट कर पंजाब की आम आदमी सरकार पर आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार एक तरफ घर-घर गुरबाणी पहुंचाने की लगातार शोर मचा रही है और जो गुरु घर के पास विरासती मार्ग पर आ-जा रहे लोगों के लिए गुरबाणी प्रसारण सुनने व देखने के लिए लगाई गई स्क्रीनों पर इसका प्रसारण रोक कर विज्ञापन चलाए जा रहे हैं।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l