दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा का पैर फिसलने से फर्श पर जा गिरे थे (Rajindra Hospital) जिसके बाद वह जख्मी हो गए थे। जख्मी होने के कारण उन्हें आज पटियाला के Rajindra Hospital में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
विधायक गज्जनमाजरा को आज विशेष अदालत में पेश किया जाना था लेकिन मेडिकल कंडीशन ठीक न होने के कारन पेश नहीं किया गया उधर ED की तरफ से इसका विरोध जताया है। इस पर अदालत की तरफ से मेडिकल सुपरिटेंडेंट की निगरानी में बोर्ड बनाने के आदेश दिए हैं। कल जिला अदालत में मेडिकल बोर्ड की तरफ से 10:30 बजे तक अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी। अगर, वह फिट पाए जाते हैं, तो 2:00 बजे उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े :
- Nasal Stuffy Relief Home Remedies: बंद नाक व गले की खराश से है परेशान तो ये करें उपाय मिलेगा तुरंत लाभ
- Coconut Oil for Wrinkles: इसके उपयोग से रातों रात निखर जाएगा चेहरा
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
Rajindra Hospital: 40 करोड़ का लेनदेन का है मामला
बता दे कि 40 करोड़ के पुराने लेनदेन के केस में विधायक को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर ED ने पिछले साल उनके घर और ऑफिस की जांच की गई थी और संपत्तियों की भी जांच की थी।
इससे पहले कराया गया था PGI में भर्ती
इससे पहले अमरगढ़ के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को PGI में भी भर्ती कराया गया था। जब ED ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उनके दिल की धड़कन बढ़ गई थी।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।