Curry Patta Benefits: अक्सर ही हम देखते है कि करी पत्ते का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए सबसे अधिक उपयोग में लिया जाता है। इस करी पत्ते को खाने के स्वाद को बढ़ाने के इलावा हमारे बालों को भी सेहतमंद बनाने में मदद करता है। अगर करी पत्ते का उपयोग बालों पर किया जाये तो यह आप के बाल लम्बे और घना रखने में भी बहुत मदद मिलती है और इसके इलावा ये बालों की जड़ो को भी मजबूती देता है। आपको बता दे कि करी पत्ते में Anti Fungal, Anti Inflammatory और Anti Bacterial गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे स्कैल्प की अच्छे तरीके से सफाई करने में भरपूर मदद करता है। Curry Patta Benefits
अगर बात करें आयुर्वेद कि तो इसके फायदे बहुत अधिक बताये गये है। अगर करी पत्तो का सही तरीके से यूज़ किया जाये तो ये हमारे बालों के की जड़ो को सिरों से पोषण दे सकते है। करी पत्तो में एंटी ओक्सिडेंट और प्रोटीन होने से ये हमारे बालों को मिलते है जो बालों को बढ़ाने और टूटने से बचने में सबसे अधिक मदद करते है। इसके इलावा इसमें Vitamin B की मात्रा खूब पाई जाती है जिससे हमारे बालों को सफ़ेद से काले बनाने में बहुत अधिक मदद करता है। आज इस लेख में हम आप को नेचुरल तरीके से कैसे अपने बालों को सफ़ेद से काले, घना और मुलायम बनाने के लिए इस को कैसे उपयोग में लिया जा सके और कितनी मात्रा में सकते है। सब कुछ एक ही लेख में, बस आप ने ये पूरा लेख पढना है। Curry Patta Benefits
Curry Patta Benefits: करी पत्ते का उपयोग और फायेद
करी पत्ता और नारियल का तेल: नारियल तेल का अगर उपयोग सही तरीके से किया जाये तो यह किसी औषधि से कम नहीं है। अक्सर ही लोग इसको खाने में भी उपयोग करते है। नारियल तेल को अगर करी पत्ते के साथ बालों में लगाया जाये तो इसके रिजल्ट बहुत ही कमाल के देखने को मिलते है। नारियल तेल में एंटी ओक्सिडेंट और एंटी फंगल गुण पाए जाते है और इसके इलावा इसमें लारिक एसिड भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को बहुत अधिक फायदे देता है। नारियल का तेल हमारे स्कैल्प के खून के सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और बालों को लम्बे करने में भी असरदार साबित होता है। इन दोनों का लगातार उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते है। Curry Patta Benefits
कैसे करें उपयोग
इन दोनों को कैसे उपयोग कर सकते है और इसकी क्या विधि है तो इसको पहले जानते है। सबसे पहले नारियल तेल एक कप ले और उसको पैन में दाल दे और गैस पर रख गर्म कर लें। इसके बाद 15 से 20 करी के पत्ते को डाल दे और अच्छे से पका ले। जब करी के पत्ते काले हो जाये और फूटने लगे तो गैस को बंद कर दे व तेल को ठंडा होने के लिए रख दे। इस तेल को ठंडा होने पर इसको किसी बर्तन में अच्छे से छान लें। इन दोनों को अच्छे से अपने बालों में रोजाना उपयोग करें। इसके लगातार उपयोग से आपके बालों के झाड़ना बंद हो जायेगे और सिकरी जैसी प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है। Curry Patta Benefits
इसका भी करें उपयोग
करी पत्तो को और कई तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे की प्याज के रस में पकाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है क्यूंकि प्याज के रस में सल्फर होता है हो हमारे बालों को क्यूटिकल्स को मजबूत बनाने में हेल्प कर सकता है। Curry Patta Benefits
अगर नारियल के तेल में मेथी के दाने और करी पत्ता दोनों को मिलाकर पकाकर रोजाना लगाया जाये तो ये हमारे बालों को लम्बा व घना बनाने में भी मदद करता है। अगर हमारे बालों में सिकरी है या सिकरी होने के कारण खुजली है तो इसके उपयोग से इस तरह की प्रॉब्लम भी दूर हो सकती है।
करी पत्ते को पीसकर दही में मिलाकर बालों पर लगाने से भी बालों में सिकरी और खुजली को दूर किया जा सकता है। इसके उपयोग से बाल चमकदार और मजबूत भी होंगे।
इस लेख में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, इसको उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क कर जानकारी लें। दी स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई भी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े :
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
- Weight Loss Drink: ये पत्ते का पानी करेगा मोटापा दूर वो भी बिना मेहनत के
- New Year Offer Honda SP 125 जबरदस्त लुक के साथ धाकड़ ऑफर में ले जाएँ घर
- Xiaomi Electric Car Launch: Xiaomi कार मोबाइल की तरह होगी सस्ती
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।