राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Orxa Mantis Electric Motorcycle: Indian मार्किट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिनों दिन बढ़ रही है उधर कंपनियो की तरफ से भी लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल को लांच करने में लगी हुई है। इस वक्त Orxa कंपनी ने जबरदस्त बाइक लांच कर दी है, इस कंपनी ने आखिरकार Indian Market में अपनी नई Mantis Electric Motorcycle को लांच किया है। Orxa की Mantis अब Indian Market में अब उपलब्ध है। Orxa की तरफ से बेंगलुरु में लांच किया गया है और इसको दुसरे सिटी में लांच जल्दी ही किया जायेगा। Orxa Mantis Electric Motorcycle एक स्पोर्टी लूकिंग Bike है। इस Bike में जबरदस्त Design Aliments के साथ साथ जबरदस्त रेंज और फीचर भी मिलते है।
Orxa Mantis Electric Motorcycle Features List
सबसे पहले बात करते है इस Bike के फीचर को की किसी भी गाडी को अलग लुक देने में सबसे अधिक एहम योगदान देता है। इस इलेक्ट्रिक Bike में Fully Digital Instrument Cluster, Mobile Connectivity, Navigation System के साथ और कई तरह के जबरस्त फीचर मिलते है। अगर बात करें इसके वजन की तो इसका कुल वजन 182 KG का है। इस के फीचर इस Bike को दमदार बनाता है।
Orxa की जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक की Battery and Range
Mantis Electric Bike को पॉवर देने के लिए 8.9 KW Battery उपलब्ध करवाई गई है, जो कि Electric Motor के साथ मिलकर 27 BHP और 93 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसका Top Speed 135 KM Per Hours बताया गया है, जबकि यह Electric Motorcycle 8.5 Second में 0 से 100 किलोमीटर Per Hours Speed पकड़ लेती है। आप को बता दे कि ये Indian Market की Hightech Technology वाली Electric Bike होने वाली है।
Orxa Mantis Electric Motorcycle Price in India
अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये Indian Market में 3.60 लाख रुपए एक्स Showroom है। अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो इस Bike को Booking के 25 हजार देकर Online Website के माध्यम से कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से पहले 1000 ग्रहको को 10 हजार रूपए दे कर बुकिंग की जा रही है। जिन लोगो की Bike बुक हो जाएगी तो उन लोगो को अप्रैल 2024 शुरू की जायगी। ये Bike Fast Charging को सपोर्ट करता है, इसलिए Orxa कंपनी की तरफ से 100 से अधिक Fast Charging Station लगाने की योजना बनाई जा रही है।
Orxa Mantis Electric Motorcycle
Orxa एक स्पोर्टी स्टेट नेकेड मोटरसाइकिल है, जिस प्रकार KTM 390 Duke और Apache RTR 310 है। इसमें आप को जबरदस्त ड्यूल Projector Headlight के साथ जबरदस्त लुक दिया गया है। इस Bike में पतला टेल क्षेत्र के साथ Split Seat Adjustable दिया गया है। इसके इलावा Motorcycle में आपको Aluminium Alloy चेसिस के साथ दो Color के साथ पेश करने वाली है। जिसमें कि Black और Grey शामिल हैं।
यह भी पढ़े :
- MG Hector Plus ने 40 हजार रूपए का किया इजाफा, अब इतने देने होंगे रूपए
- New Honda CB350 एडवांस फीचर के साथ हुई लांच, Royal Enfield Classic 350 की होगी छुटी
- Nissan Magnite AMT Price ने जारी की लिस्ट, लिमिटेड टाइम के लिए खास कीमत
Orxa Mantis Electric Motorcycle Rivals
ये जबर्दस्त Bike का मुकाबला Indian Market में अल्ट्रावयोलेट्टे F77 के साथ हो सकता है ये बाइक कुछ समय पहले ही लांच हुई थी।