— मंत्री व विधायकों के खिलाफ दर्ज मामलों में नहीं हो पा रही है कार्रवाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब व हरियाणा के विधायकों से लेकर मंत्रियों तक के लिए आजकल में ही खतरे की घंटी बच सकती है क्योंकि High Court में चल रहे एक मामले की सुनवाई आज होने जा रही है। हरियाणा में पंजाब में मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ दर्ज केसों की जांच व ट्रायल में हो रही देरी को लेकर हाईकोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है। ऐसे में जल्द ही कोई फैसला आ सकता है जिसको लेकर पंजाब और हरियाणा में इन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जांच व अदालती मामलों में तेजी आ सकती है।
यह खबर भी आप के काम की : घबराए नही कच्चे कर्मचारी, आप भी लगेगा नम्बर, अगले सालों में जारी रहेगी स्कीम
High court कर चुका है तेजी लाने के आदेश
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट पिछली सुनवाई के दौरान ही मंत्री व विधायकों के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर अपनी शक्ति दिखा चुका है। हाई कोर्ट की तरफ से दोनों राज्यों के पुलिस प्रमुख को आदेश दिए जा चुके हैं कि मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाए और गवाहों के बयानों को भी जल्द से जल्द लेकर ट्रायल को समय अनुसार ही पूरा करें क्योंकि देरी के चलते इस तरह के मामले लटक रहे हैं।
यह भी पढ़े : छोटे दुकानदार घबराए नहीं बोर्ड के लिए नहीं है पैसे तो पंजाबी में अपने खर्च पर बोर्ड लगाएगी सरकार
लीडरों को बचा रही है पुलिस
पंजाब हरियाणा पुलिस अपने राज्यों के लीडरों को शेल्टर देते हुए बचाने की कोशिश कर रही है। जिस कारण ही अभी तक इन जैसे आरोपियों को सलाखों के पीछे देखा नहीं जा सका है। हर तरह के आपराधिक मामलों में गवाहों का अहम रोल रहता है परंतु पुलिस की तरफ से राजनीतिक दलों को खुला छोड़ते हुए उन्हें गवाहों को प्रभावित करने की इजाजत दी जा रही है, ऐसे में जांच भी प्रभावित होगी। कुछ इस तरह की टिप्पणी High court की तरफ से हाल ही में स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए की गई थी।