पंजाब

Punjab Breaking: पटवारीयों पर शिकंजा, अब लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

1 Views
Punjab Breaking
Punjab Breaking

Punjab Breaking: भगवंत मान का ऐलान, पटवारी के नाजायज कारोबार करेंगे बंद, देनी पड़ेगी ड्यूटी

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ऐलान कर दिया गया है कि अब पंजाब भर के सभी पटवार (Punjab Breaking) खानों में रजिस्टर से नहीं बल्कि बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। ताकि अपने करिंदों के जरिए काम करवाने वाले पटवारी पर शिकंजा कसा जा सके। हाथ के पश्चात अपना खुद का किसी भी तरीके से नाजायज कारोबार कर रहे पटवारी को बंद करते हुए ड्यूटी पर हाजिर होना पड़ेगा इसलिए ही बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की गई है। मुख्यमंत्री और पटवारी में चल रही इस जंग में अब पटवारी पर कानूनी तरीके से शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लाइव होते हुए बताया कि पंजाब में पटवारी को लेकर काफी ज्यादा कमी चल रही है जिसको लेकर उनकी तरफ से जो अंडर ट्रेनिंग पटवारी है उनको जल्द ही ड्यूटी पर भेज दिया जाएगा और अगले तीन महीने की ट्रेनिंग उनकी ड्यूटी के स्थान पर ही होगी। इसके साथ ही जो भर्ती अधीन पटवारी चल रहे हैं उनकी भर्ती परिक्रिया तुरंत कंप्लीट करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
इसके साथ ही 500 के करीब नए पटवारी भी पंजाब भर में रखें। Punjab Breaking

यह खबर भी पढ़े :

रिटायर पटवारी संभालेंगे डबल सर्कल का चार्ज

मौजूदा पटवारीयों की तरफ से डबल सर्किल का चार्ज छोड़ने के चलते जो पटवारी सर्कल खाली पद गए हैं उन पर रिटायर्ड पटवारी को लगाया जा रहा है इसमें बड़ी गिनती में रिटायर्ड पटवारी सरकार में काम कर रहे हैं अब इन सभी रिटायर्ड पटवारी को डबल सर्किल का चार्ज दिया जाएगा। ताकि नए पटवारी के आने तक काम को चलाया जा सके

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share