Glue trap for rats : पंजाब सरकार ने लगाई ग्लू ट्रैप पर पाबंदी
राजेश सचदेवा
चंडीगढ़।
Glue trap for rats : अपने घरों में ग्लू ट्रैप द्वारा चूहे पकड़ने वाले सावधान हो जाए क्योंकि आज के पश्चात अगर पंजाब में इस तरह की किसी द्वारा कोशिश की गई तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई हो सकती है। पंजाब सरकार की तरफ से चूहे पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्लू ट्रैप पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। जिसके चलते अब पंजाब में इसके निर्माण बिक्री और प्रयोग करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। अगर इस पाबंदी के बावजूद भी कोई इसको इस्तेमाल करने या फिर इसको बेचने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तक हो सकती है। पंजाब में पाबंदी लगने के पश्चात जल्द ही सरकार प्रचार के जरिये लोगो को भी जागरूक करेगी ताकि चूहों के प्रति ऐसी क्रूरता भरी मौत ना दी जाए ।
यह भी पढ़े :
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
पशु प्रेमियों द्वारा क्रूरता कार्य दिया गया है करार
चूहों को इस प्रकार से पकड़े जाने वाली इस प्रक्रिया को पशु प्रेमियों द्वारा क्रूरता करार दिया गया था। जिसके चलते इस मामले को पशु कल्याण बोर्ड में भी उठाया गया और उनकी तरफ से इस तरह के ग्लू ट्रैप पर बैन (Glue trap for rats in india) लगा दिया गया था। इस फैसले के पश्चात एक-एक करके देश भर के कई राज्यों में पाबंदी लगने शुरू हो गई थी और इस तरह की पाबंदी लगाने वाला पंजाब 17वा राज्य बन गया है।
चूहों की हो जाती है मौत
ग्लू ट्रैप लगाने से चूहा पकड़ में आने की जगह उसे पर चिपक जाते हैं और उसे उतर ही नहीं पाते हैं। जिसके चलते उनकी मौत लगातार हो रही थी। इस तरह चूहों की मौत होने को लेकर पक्रूरता करार दिया जाने लगा था। चूहों की हो रही इस तरह से हत्या को लेकर कुछ पशु प्रेमी संगठनों में भी आवाज उठाई थी ताकि उनको कम से कम इस तरह की क्रूरता भरी मौत से बचाया जा सके।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।