राजेश सचदेवा
दिल्ली।
अगर आप भी Royal Enfield Upcoming Bikes गाड़ी के शोकीन हो तो ये जानकारी आप के लिए हो सकती है। Royal Enfield Himalayan Indian Market में लांच करने की तियारी में है। हिमालयन Bike जबरदस्त लुक में दिखने वाली है और Indian Market में इस लिस्ट में कई बेहतरीन Bike का नाम शामिल है। Indian Market में लगातार Royal Enfield Bullet और हिमालयन का का क्रेज पहले से कई गुणा बढ़ता जा रहा है। इस जबरदस्त बाइक का क्रेज आने वाले समय में बहुत अधिक दिखने वाला है।
रॉयल एनफील्ड Himalayan 450
Royal एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली Bike Royal Enfield Himalayam 450 Indian Market में 2024 में देखने को मिल सकता है। अगर इस Bike के प्राइस की बात की जाये तो इसका प्राइस लगभग 2.50 लाख रूपए से लेकर 3 लाख रुपए की कीमत हो सकती है। Royal Enfield की यह Bike 3 मॉडल में लांच होने के आसार है। इस जबरदस्त Bike में 452cc का Liquid Cooled Engine के साथ 17 Liter का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है जो की लंबी सवारी के लिए बहुत अच्छा है इस बाइक का कुल वजन 196 kg है।
Royal Enfield Roadster 650 I Royal Enfield Upcoming Bikes
रॉयल Enfield Roadster 650: रॉयल एनफील्ड Company की तरफ से ये दूसरी Bike रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 650 Bike Indian Market में मार्च 2024 तक देखने को मिल सकती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत Indian Market में लगभग 3.50 लाख रूपए हो सकती है। इस Bike को इंडिया में लांच होने में कई तरह की परेशानी हो रही है इसलिए इसकी लंच होने की तारीख में बदलाव हो रहा है। Royal Enfield Upcoming Bikes
Royal Enfield Bobber 650
रॉयल Enfield Bobber 650: रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली यह तीसरी बाइक रॉयल एनफील्ड बोब्बर 650 है। यह Bike जनवरी 2024 तक Indian Market में देखी जा सकती है। अगर बात करें इसकी प्राइस की तो यह Bike लगभग 3.20 लाख रूपए से लेकर 3.70 लाख रूपए तक की हो सकती है। अगर बात करें इसके डिजाईन की तो रॉयल एनफील्ड GT 650 से काफी समानता हो सकती है। Royal Enfield Upcoming Bikes
Royal Enfield Classic Shotgun 650
Royal Enfield Classic Shotgun 650: अब बात करते है रॉयल एनफील्ड की Forth Bike Royal Enfield classic shotgun 650 की तो यह Bike फरवरी और मार्च 2024 की बीच Indian Market में लांच की जा सकती है। अगर बात करें इसके प्राइस की तो इसका प्राइस लगभग 3.00 लाख रूपए हो सकता है। इस Bike का इंजन 648cc का Twin Engine मिलेगा जो की 47 hp की पावर के साथ आएगी। इस जबरदस्त Bike में आप को LED TAILING लाइट के इलावा कोम्फेर्टटेबल सीट, Blue Tooth Connectivity के साथ कई तरह के बेहतरीन फीचर्स के साथ India में लांच होगी। Royal Enfield Upcoming Bikes
Royal Enfield Himalayan Electric
रॉयल Enfield Himalayan Electric: अब बात करते है Royal Enfield Himalayan Electric की तो यह जबरदस्त Bike Indian Market में December 2024 तक में लांच हो सकती है। अगर बात करें इसके इस रॉयल एनफील्ड के प्राइस की तो इस जबरदस्त Bike की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रूपए हो सकती है। Royal Enfield Upcoming Bikes
Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड की यह पांचो Bike जबरदस्त तरीके से Indian Market में 2024 से 2025 तक लांच होने के आसार है। ये जबरदस्त Bike इंडिया की सड़को पर दोड़ते हुए देख जा सकेगी। रॉयल एनफील्ड के चाहने वाले इन पांचो मोटरसाइकिल का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं। Royal Enfield Upcoming Bikes
यह भी पढ़े :
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत
- Orxa Mantis Electric Motorcycle रेंज 221KM के साथ हुआ लांच, धांसू लुक देख हो जायोगे कायल
- MG Hector Plus ने 40 हजार रूपए का किया इजाफा, अब इतने देने होंगे रूपए
- 2024 KTM Duke 390 की जबरदस्त फीचर व लुक ने मचाया गदर, इतनी है कीमत