दी स्टेट हेडलाइंस
लुधियाना।
शोरूम में लगे शीशे का दरवाजा अचानक (Showroom Incident) निचे गिर गया, इस दरवाजे के साथ खेल रही एक 3 साल की मासूम बच्ची पर शीशे का दरवाजा गिर गया। शीशे के दरवाजे के निचे आने के कारण उस के सर पर बहुत गंभीर चोटें आई, जिसके कारण मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची बसंत एवेन्यू की दिवरीन कौर के रूप में हुई है। Showroom Incident
यह भी पढ़े :
- MG Hector Plus ने 40 हजार रूपए का किया इजाफा, अब इतने देने होंगे रूपए
- New Honda CB350 एडवांस फीचर के साथ हुई लांच, Royal Enfield Classic 350 की होगी छुटी
- Nissan Magnite AMT Price ने जारी की लिस्ट, लिमिटेड टाइम के लिए खास कीमत
Showroom Incident: दरवाजा पकड़ खेल रही थी बच्ची
मिली जानकारी के अनुसार शुकरवार रात करीब 8 बजे दिवरीन कौर अपने परिवार के साथ खरीददारी करने के लिए घुमार मंडी स्थित एक शोरूम पर आई थी। परिवार खरीददारी कर रहा था कि इस दौरान बच्ची शीशे के दरवाजे के साथ खेलने चली गई थी। अचानक शीशे का दरवाजा ढीला होकर बच्ची पर जा गिरा, जिसके कारण बच्ची गंभीर जख्मी हो गई और शोरूम में अफरा तफरी मच गई। स्टाफ और परिवार ने तुरंत बच्ची पर गिरे शीशे के दरवाजे को उठा कर DMC हस्पताल लेकर गये और वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। Showroom Incident
इसकी जानकारी मिलते ही घुमार मंडी पुलिस ने जाँच शरू कर दी है और CCTV को भी खंगाले रही है। उधर बच्ची के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है, बच्ची के शव को सिविल हस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। इस मौके पर SHO विजय कुमार का कहना है कि परिवार की तरफ से अभी कोई भी कारवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि ये हादसा खेलते वक्त हुआ है। Showroom Incident
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।