— Skin Shine Cream करती है पिम्पल का इलाज
Skin Shine Cream For Pimple : आम तौर पर लड़कियों या फिर महिलाओ द्वारा अपने चेहरे की ज्यादा देखभाल नहीं करने के चलते या फिर बाहर का फ़ास्ट फ़ूड जायदा खाने से चेहरे पर ज्यादा असर पड़ता है l इस से पिम्पल की परेशानी ज्यादा हो जारी है l आज हम आप को पिम्पल का रामबाण इलाज बताने जा रहे है तो Skin Shine Cream के फायदे व नुकसान भी बताने जा रहे है l
इस Skin Shine Cream को त्वचा की देखभाल को अधिकतर यूज़ किया जाता है जो कील मुहांसों से लड़ने में सहायक होता है। यह क्रीम त्वचा में हो रही दिक्कतों को ख़तम करने के लिए इसे यूज़ किया जाता है। इस क्रीम का लगातार यूज़ करने से त्वचा को सुरक्षा मिलती है और इससे त्वचा पहले से अधिक सुंदर हो जाती है। Skin shine cream ke fayde
आजकल किल मुहांसे त्वचा पर आमतौर पर नौजवानों में देखे जाते है और ये नार्मल समस्या है। किल मुहांसे त्वचा के अंदर की गंदगी, मौसम के परिवर्तन और पसीने से निकलती मेल की वजह से हो सकते हैं। Skin shine cream for pimple में अलग अलग तत्वों का कॉम्बिनेशन होता है जो किल मुहांसों के उल्ट काम करता है और इसे ठीक करता है।
shine cream for pimple कैसे और किस से बनती है
इसे Hydroquinone, Mometasone और Tretinoin के मिश्रण से तैयार किया जाता है। इससे यह क्रीम फिर से स्किन पर चमक लाने में तेजी से मदद करती है। बताया जाता है कि इसको लगाने से स्किन ग्लो करने के साथ साथ पिम्पल से भी छुटकारा दे देती है परन्तु हमारे द्वारा इसका कोई प्रमाण नहीं किया जा रहा है कि कोई भी क्रीम हर किसी महिला या व्यक्ति पर असर नहीं करती है क्योकि हर किसी की स्किन अलग अलग होती है l
गर्भावस्था में उपयोगी : यह गर्भावस्था के दौरान शारीर पर कई तरह की त्वचा पर काले धब्बो को दूर करने के लिए काफी असरदार साबित होती है l यह एक स्किन-ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है।
Skin shine cream : स्किन शाइन क्रीम अधिकतर स्किन की नवीनीकरण में बहुत ही कारगर क्रीम है यह करीम लालिमा, सुजन और खुजली जैसी त्वचा की समस्यों को दूर करने में मदद करता है.
Skin shine cream का उपयोग अपने डॉक्टर के अनुसार बताई गई अनुसार ही लगाये. इस दवाई का उपयोग करने से पहले अपने हाथो को अच्छी तरह से धो ले. अगर इस दवा से आप को कोई एलर्जी या गंभीर साइड इफेक्ट्स के रूप में त्वचा का टूटना, छाले पड़ना और त्वचा का नीला-काला होता है तो तुरंत डॉक्टर को सूचित करे और इसे आंख, नाक या मुंह के संपर्क में आने से बचाएं।
यह खबर भी पढ़े :
- Landslide in shimla: जमीन खिसकने से 50 लोग मलबे में दबे, 9 शव निकाले
- Which AC is the best Window or Split: गर्मी में आहट, बिजली की चिंता, कौनसा AC सही
- Shimla Chandigarh highway, फिर बन्द हुया हाइवे
- Shravan Somwar Vrat : सुने महादेव की यह व्रत कथा
Skin shine cream Benifits l Skin shine cream ke fayde
आज के समय पर विवाह पर बहुत दिन प्रोग्राम होते है और लगातार चलते है ऐसे में हरेक फंक्शन पर ब्यूटी पार्लर जाना असंभव है. अगर आप ने तुरंत अपना फेस ग्लो करना है तो आप skin shine क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो. इस क्रीम से आप की त्वचा तुरंत निखर जाती है.
Skin Shine Cream के दुष्ट परभाव l skin shine cream uses and side effects
स्किन शाइन क्रीम यूज़ करने से आप को कई तरह की दिक्तो का सहामाना करना पढ़ सकता है. ये करीम अधिक यूज़ करने वाले व्यक्ति के त्वचा पर अधिक नुकसान पहुचाती. अगर आप को इनमें से किसी भी तरह की दिक्तो का सहमाना करना पढ़ रहा है तो आप तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
- चेहरे की त्वचा निकलना
- आंखों में जलन होना
- Skin का लाल होना
- मुंहासे उत्पन्न होना
- त्वचा में खुजली होना
- त्वचा में जलन महसूस होना
- Skin पर उजले रंग का धब्बे पड़ना
ध्यान दें कि हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, और किसी भी नई उत्पाद का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें ।
स्किन शाइन क्रीम केवल एक त्वचा की देखभाल उपाय होता है और इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा की स्वस्थता को सुधारने में मदद कर सकता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l