चंडीगढ़पंजाब

आतंकी पन्नू (SFJ) ने दी धमकी: बोला- 15 अगस्त को भारतीय दूतावासों पर खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा

मंत्री शाह और मंत्री जयशंकर की विदेश में जानकारी देने वालों को 1.25 लाख डॉलर दिया जायेगा इनाम- आंतकी पन्नू (SFJ)

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को तोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने इस बार भारतीय दूतावासों को निशाना बनाने और भारत के राजनायकों को धमकाया है। वीडियो में उन्होंने 15 अगस्त को विदेश में भारतीय दूतावासों पर खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दी है। यह झंडे अमेरिका, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया के भारतीय दूतावासों पर फहराए जाएंगे।
उन्होंने कनाडा के राजनायक संजय कुमार वर्मा, अमेरिका के तरनजीत सिंह संधू और ऑस्ट्रेलिया में मनप्रीत वोहरा को आतंकी निज्जर की हत्या का आरोपी बता कर युवाओं को उकसा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने राजनायकों के नाम लेकर भी धमकी दी है कि यह तीनों व्यक्तियों को सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के निशाने पर रखा गया है।

यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comcm-mann-sought-clarification-from-sgpc-for-live-telecast-of-gurbani-government-promised-to-make-arrangements/

पन्नू के द्वारा जारी वीडियो में उन्होंने बार-बार भारतीय दूतावासों को बंद करवाने की धमकी दी है। कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो जारी करके गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर की विदेश में जानकारी देने वालों को 1.25 लाख डॉलर इनाम देने की भी बात कही थी। यह धमकियां भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा प्रकट करती हैं और सरकार को तत्काल कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button