SGPC को गुरबाणी का निशुल्क और फ्री-टू-एयर प्रसारण करने की अनुमति दे
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 24 जुलाई से गुरबाणी के सीधे प्रसारण को लेकर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि SGPC को इस मामले में स्पष्टता देनी चाहिए और सभी टीवी चैनलों को निशुल्क और फ्री-टू-एयर गुरबाणी का प्रसारण करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार को इसके लिए सेवा का मौका मिलता है तो वे 24 घंटे में सभी प्रबंध को पूरा कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया है।
यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comaap-mla-should-apologize-otherwise-the-employees-will-go-on-strike-in-roopnagar/
इससे पहले जट्ठेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने सैटेलाइट टीवी पर गुरबाणी के प्रसारण संबंधी आदेश जारी किए थे और उसके बाद SGPC ने इस आदेश के खिलाफ अपील की थी। उन्होंने इस आदेश के तहत 24 जुलाई से शुरू होने वाले यू-ट्यूब चैनलों पर पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी की अरदास का प्रसारण करने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही एकाधिकार का जो मामला सामने आया था, उसे SGPC ने खत्म करने का भी फैसला लिया था।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l