राजेश सचदेवा
अमृतसर।
आज सुबह एक कैब ड्राइवर पर कुछ हमलावरों (Attackers) ने गोलियां मारने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस हुए हमले में कैब ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया। इस हमले में घायल गुए वियक्ति की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है। Attackers
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 वजे किसी काम के लिए कैब ड्राईवर नीरज कुमार जा रहा था कि’ जब वह अमृतसर के रंजीत एवेनुए ब्लाक D पार्क के पास पंहुचा तो उस समय कुछ हमलावरों ने उसे घेर लिए और 3 से 4 गोलियां चला दी जिसमे कुछ गोलियां नीरज कुमार को भी लगी। Attackers
यह भी पढ़े :
- Blood Cancer Warning Signs: अगर आप को भी है इस तरह की प्रॉब्लम तो हो जाइये सावधान
- Coconut Oil for Wrinkles: इसके उपयोग से रातों रात निखर जाएगा चेहरा
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
- Dunki Teaser Release Date: इस दिन होगा डंकी फिल्म का टीजर लांच
Attackers: हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा- SSP
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर गोलियों के कुछ खोल भी बरामद किए हैं। ये भी बताया जा रहा है कि तक़रीबन डेढ़ साल पहले भी कैब ड्राईवर पर गोलियां चलाई गई थी, जिसने गोलियां चलाई थी वह जेल भी गया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की भी तलाश कर रही है। इस मौके पर एसीपी वीरेंद्र खोसा ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी और हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। Attackers
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।