Blood Cancer Warning Signs: अगर आप के शरीर में दिखे इस तरह के बदलाव तो डॉक्टर से करें फ़ौरन संपर्क
राजेश सचदेवा
चंडीगढ़।
Blood Cancer Warning Signs : ब्लड कैंसर एक ऐसा नाम जिसको लेना भी नहीं चाहते। वैसे तो ब्लड कैंसर एक ऐसी बीमारी है किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद बॉडी में कई तरह के जोखिम पैदा होने लगते हैं और ये बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसा नहीं है इस तरह की बीमारी का इलाज नहीं हो सकता है बस आप को इस तरह की बीमारी का शुरुआती में पता चल जाये तो इस तरह की बीमारी का इलाज संभव है। Blood Cancer Warning Signs
अक्सर ही लोगो के मन में आ जाता है कि कैंसर जैसी बीमारी के बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है यानी क्या सिमटॉमस होते है जिस से कैंसर जैसी बीमारी का पता लगाया या सके। आप को बता दे कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें सेल्स बहुत ही तेजी से बढ़ने लगते हैं, लगातार और तेजी से बढ़ते कैंसर के सेल हमारी शरीर के सेल्स में घुसकर उन्हें नष्ट कर देती है। Blood Cancer Warning Signs
हर किसी के मन में होता है ये बीमारी होती कैसे है क्या कारण है, आप को बता दे कि इस तरह की बीमारी हमारी खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से हो सकती है। इस तरह की बीमारी के मरीजों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में होने वाली असमय मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर ही है। India में 6 प्रकार के कैंसर होते है, जिसमें फेफड़े का कैंसर, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल हैं। Blood Cancer Warning Signs
कैंसर के लक्षण
आयुर्वेदिक और युनानी एक्सपर्ट के मुताबिक कैंसर जैसी बीमारी के लक्षण जल्दी पकड़ में नहीं आते है और इस तरह बीमारी के बारे में पता चलते है तो तब तक काफी देर हो चुकी होती है। वहीं अगर कैंसर के लक्षणों की पहचान शुरूआती स्टेज पर ही कर ली जाए तो इस समस्या को गंभीर होने से बचाया जा सकता है। आप को इस लेख में कैंसर की बारे में बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये लेख पूरा पढना है। Blood Cancer Warning Signs
यह भी पढ़े :
- Coconut Oil for Wrinkles: इसके उपयोग से रातों रात निखर जाएगा चेहरा
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
सीने में लगातार जलन होना
अगर किसी को लगातार पेट या सीने में जलन हो रही है, घेरलू उपचार करने पर भी जलन हो रही है तो ये कैंसर होने के संकेत हो सकते है। पेट और सीने में जलन का लगातार महसूस होना, दरअसल पेट के कैंसर में ऐसा होता है।
अधिक वजन का कम होना
अगर किसी वियक्ति का अचानक तेजी से वजन कम हो रहा है तो सावधान हो जाइये। अक्सर देखा गया है कि किसी तरह के कसरत किये बिना तेजी से वजन का कम होना कैंसर के संकेत हो सकते है। अगर इस तरह से आप को हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। Blood Cancer Warning Signs
जुखाम और खांसी रहना
अगर आप को लगातार एक महीने से खांसी और छाती में कफ बन रहा है तो इसको बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। लगातार कफ होना और कफ के साथ खून आना इसके साथ ही सांस लेने में परेशानी होना भी लंग्स कैंसर (फेफड़ो का कैंसर) के लक्षण हो सकते है। Blood Cancer Warning Signs
पेशाब में खून का आना
अगर आप को पेशाब में कई दिनों से जलन हो रही है या खून आ रहा है तो ये कैंसर के संकेत हो सकते है। यह एक बबाले कैंसर यानी आंत के कैंसर के संकेत होते है अगर इस तरह की कोई दिकत हो रही है तो इसको लेकर फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
खाना खाने में समस्या
अगर आप को खाने खाने में परेशानी महसूस हो रही है या खाना खाने के वक्त दर्द हो रहा है या आप खाना बार बार आप के गलें में फस रहा है तो इसको लेकर फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें, इस तरह के कैंसर के लक्षण होते है।
कैंसर के बारे कैसे लगाये पता
अगर आप को इस तरह की कोई भी दिकत है तो आप CBC का टेस्ट जरुर करवाइए और इसको लेकर आप डॉक्टर से संपर्क जरुर करें. अक्सर लोग जुखाम और खांसी जैसी प्रॉब्लम को बहुत ही Lightly लेते है लेकिन इस तरह की प्रॉब्लम कब बढ़ी हो जाती है इसका पता भी नहीं चलता है. अगर आप को इस तरह की प्रॉब्लम लम्बे समय से है तो इसको लेकर डॉक्टर से संपर्क जरुर करें। Blood Cancer Warning Signs
आप को इस लेख में दी गई जानकारी एक समान्य जानकरी है दी स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।