चंडीगढ़

Max Hospital के Doctor ने की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान अंदर ही छोड़ी पट्टी

दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
एक बड़े हस्पताल ने एक मरीज का ऑपरेशन करते वक्त बड़ी लापरवाही कर मरीज के अन्दर पट्टी ही छोड़ (Max Hospital) दी। मरीज को एहसास हुआ तो फ़ौरन सरकारी हस्पताल में पहुँच कर अपना इलाज शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के Max Hospital के एक डॉक्टर ने सर्जरी करने के बाद मरीज के अंदर पट्टी ही छोड़ दी। इलाज के बाद जब मरीज की तबियत ठीक न होने के कारण उसने मोहाली के सरकारी हस्पताल में जाकर चेकउप करवाया तो पाया गया की शरीर में पट्टी है। इसके बारे में डॉक्टर का कहना है कि अगर मरीज समय पर न पहुंचता तो इन्फेक्शन भी हो सकती थी।

24 तारीख को Max Hospital में हुआ था दाखिल-जोशिल अब्राहम

पीड़ित मरीज जोशिल अब्राहम ने बताया कि वह पाइल्स की बीमारी से पीड़ित था और इसका इलाज करवाने के लिए 24 तारीख को चंडीगढ़ के Max Hospital में दाखिल हुआ था और 25 तारीख को छुटी भी कर दी गई थी। उन्होंने ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए हस्पताल की तरफ से 65 हजार रूपए के करीब भी लिए थे। उन्होंने ने आगे कहा कि जब वह घर आया तो उसे ऑपरेशन वाली जगह पर दर्द महसूस होना शुरू हो गया था जिसको लेकर मोहाली के सिविल हस्पताल में इलाज करवाने के लिए गया तो उस दौरान पता चला कि उसके अंदर पट्टी रखी रहने के कारण दर्द हो रहा था। इसकी शिकायत उसने अस्पताल प्रबंधन को भी दी हैं।

उसने ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दी थी और आज लिखती में भी इसकी शिकायत कर हस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उसने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर ने उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। अगर उन्हें समय पर नहीं पता चलता तो कुछ भी हो सकता था।

उचित करवाई की जाएगी- हस्पताल प्रवक्ता

Max Hospital के प्रवक्ता की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि एक मरीज की शिकायत मिली है और इसकी जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button