चंडीगढ़पंजाब

सुखबीर बादल सहित पूरी कैबिनेट जाएगी जेल

Sukhbir Badal: सुख विलास की फाइल को पास करने वाले हर पूर्व कैबिनेट मंत्री पर होगी कार्रवाई

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Sukhbir Badal:: 2007 से लेकर 2019 तक 10 साल कैबिनेट मंत्री रहने वाले सभी अकाली लीडरों के खिलाफ कारवाई होने जा रही है यह सिर्फ करवाई कागजों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि इस 10 साल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने वाले हर शख्स को जेल तक जाना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने नियमों के उलट अपनी कुर्सी का नाजायज फायदा उठाते हुए सुख विलास होटल को अनलिमिटेड फायदे देने की कोशिश की है। इन फायदा को देने वाले हर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मौजूदा भगवंत मान की सरकार कार्रवाई करने जा रही है। Sukhbir Badal

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह ऐलान कर दिया है कि जब इस होटल को बनाने से लेकर हर तरह की टैक्स पर छूट देने तक के फैसले लिए जा रहे थे तो उन फसलों में शामिल सभी कैबिनेट मंत्रियों को दोषी की नजर से देखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने सरकारी खजाने को बचाने की जगह सरकारी खजाने को लूटने का काम किया है। इसलिए उन सभी कैबिनेट मंत्रियों और सुखबीर बादल के सहित इस सुख विलास होटल की मालकिन हर सिमरत कौर के खिलाफ तक कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई जल्द ही पंजाब सरकार की तरफ से शुरू कर दी जाएगी। Sukhbir Badal

एडवोकेट जनरल ली जा चुकी है कानूनी राय

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस मामले में वह कच्ची गोलियां खेलने वाले नहीं हैं जिस कारण ही उन्होंने पहले से ही कानूनी माहिरों व एडवोकेट जनरल से पूर्ण रूप से सलाह कर ली है। इस मामले में हर पक्ष को कानून के ढंग से देखा जा चुका है इसलिए जल्द ही कानून अनुसार कार्रवाई शुरू हो जाएगी। Sukhbir Badal

एक अरब 8 करोड रुपए का उठाया सुखबीर बादल ने फायदा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सुखबीर बादल ने अपने इस होटल को दो चार लाख रुपए नहीं बल्कि एक अरब 8 करोड रुपए का फायदा पहुंचाया है। इस फायदे में जीएसटी और वेट के टैक्स से लेकर बिजली की छूट तक ली गई है। भगवंत मान ने बताया कि यह सभी छूट सुखबीर बादल ने सिर्फ अपने होटल के लिए ही पास करवाई थी जिस कारण सुखवीर बादल को ही इन सभी छुट का फायदा मिला है। Sukhbir Badal

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button