मौसम विभाग ने जारी की wind warning, अगले 24 घण्टे अंधेरी, तूफान व बारिश के साथ गुजरेंगे
दी स्टेट हैडलाइन्स
चंडीगढ़।
मौसम विभाग की तरफ से wind warning की चेतावनी जारी कर दी है कि अगले 24 घंटे काफी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। अगर आप किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर निकल रहे हैं तो ध्यान से निकले, अगर हो सके तो घर में ही रहे। क्योंकि अगले 24 घंटे में हरियाणा व पंजाब के कुछ जिलों में तेज अंधेरी-तूफान (wind warning) व बारिश आने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में आने वाली अंधेरी व तूफान की गति 40 घंटा प्रति किलोमीटर के आसपास रह सकती है। जो कि आम दिनों में आने वाली अंधेरी से काफी ज्यादा गुना तेज और ताकतवर होगी।
यह भी पढ़े :- बरजिंदर सिंह हमदर्द ने जताया शक, गिरफ्तार कर सकती है विजिलेंस
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की तरफ से जारी की गई चेतावनी के अनुसार चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, मोगा, रूपनगर, एसएस नगर मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर, अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रोहतक सोनीपत और यमुनानगर में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश व तेज बिजली के साथ-साथ तूफान (wind warning) भी आ सकता है। इस तूफान की गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रहेगी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l