पंजाब के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले Mid Day Meal के बारे में बड़ी खबर निकल के सामने आई है। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मिड डे मील के मेन्यू में हर महीने बदलाव किया जाएगा। मिड डे मील समिति की तरफ से जारी किए गए निर्देश के अनुसार हर महीने के अंत में अगले महीने का मेन्यू संबंधी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। Mid Day Meal
जिसके अनुसार पंजाब स्टेट मिड डे मील समिति की तरफ से मिड डे मील में बदलाव किए जाएंगे। इस बारे में समिति की तरफ से मिड डे मील का नया मेन्यू भी जारी कर दिया गया है। समिति की तरफ से जारी पत्र के अनुसार मिड डे मील का मेन्यू जारी किया गया है। यह मिड डे मील मेन्यू 30 अप्रैल 2024 तक लागू रहेगा। जबकि मई महीने के मेन्यू में फेरबदल किया जा सकता है। इस मेन्यू में विद्यार्थियों को हर हफ्ते में किसी भी एक दिन खाने में खीर दी जाएगी। Mid Day Meal
Mid Day Meal अप्रैल महीने का मेन्यू इस प्रकार है
- सोमवार: दाल (मौसम के अनुसार सब्जी को मिलाकर) रोटी aur मौसम के अनुसार फल
- मंगलवार: राजमा और चावल
- बुधवार: काले/सफेद चने आलू मिला कर पूरी/रोटी
- वीरवार: कड़ी (आलू और प्याज के पकोड़े के साथ) और चावल
- शुक्रवार: मौसम के अनुसार सब्जी और रोटी
- शनिवार: दाल (मौसम के अनुसार सब्जी मिला कर) चावल
यह भी पढ़े :
- सेहत के लिए वरदान है मोरिंगा, कई बिमारियों में हल लाभदायक
- Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स
- इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म
- ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।