— Amritpal Singh के कारण पंजाब में पिछले एक महीने से अर्धसैनिक बल की बैठी हैं 20 कंपनियां
— एक अर्धसैनिक बल की कंपनी का खर्चा हर महीने 20 लाख 66 हजार 700 रुपए
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 5 अप्रैल।
Amritpal Singh की गिरफ्तारी के पश्चात होने वाले हंगामे व अमन कानून व्यवस्था को लेकर हर महीने 4 करोड़ 13 लाख 34 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं l पंजाब में इस इस समय अर्धसैनिक बल की 20 कंपनियां तैनात हैं। अर्धसैनिक बल का खर्च पंजाब सरकार के सरकारी खजाने पर भारी पड़ रहा है l पंजाब में फिलहाल अर्धसैनिक बल की प्रत्येक कंपनी को प्रतिमाह 20 लाख 66 हजार 700 रुपये का भुगतान किया जाना है। पंजाब में पिछले एक महीने से बैठी पैरामिलिट्री फोर्स की इन कंपनियों का बिल 4 करोड़ 13 लाख 34 हजार रुपये हो गया है l पंजाब सरकार को यह बिल अगले एक-दो दिनों में अपने खजाने से चुकाना होगा। Amritpal Singh के कारण अभी यह कम्पनियां पंजाब से जाने वाली नहीं है l
जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने 6 मार्च को पंजाब के अमृतसर में जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते अर्धसैनिक बल की 20 कंपनियों को बुलाया गया था, ताकि पंजाब में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की जा सके l इन अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अमृतसर के अलावा पंजाब के कई जिलों में तैनात किया गया था। पंजाब में जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद मेहमान भी अपने-अपने घर चले गए, लेकिन पैरामिलिट्री फोर्स अभी तक नहीं गई है l इसके पीछे अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उनकी टीम में शामिल एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी के पश्चात पैदा होने वाली स्थिति को मुख्य कारण बताया जा रहा है l पंजाब में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिछले 30 दिनों से पंजाब पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल अपनी सेवाएं दे रहे हैं l
अगले कुछ हफ्तों तक पंजाब में ही रहेंगी अर्धसैनिक बल की कंपनियां
इसके साथ ही चूंकि अब तक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों तक अर्धसैनिक बल की कंपनियां पंजाब में ही रहेंगी, क्योंकि ये अर्धसैनिक बल अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न होने वाली अमन व् कानून की स्थिति को नियंत्रित करने में अपना योगदान दे सकते हैं l
अमृतपाल सिंह की वजह से पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार को अर्धसैनिक बल की 20 कंपनियों का पूरा खर्च अपनी जेब से उठाना होगा, लेकिन पिछले एक महीने से पंजाब में बैठी इन कंपनियों का पूरा भुगतान पंजाब सरकार को करना होगा। जो हर महीने 4 करोड़ 13 लाख 34 हजार रुपए होगा।
यह भी पढ़े :- Coronavirus in Punjab : कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार
करोड़ों रुपए का भुगतान गृह विभाग के माध्यम से होगा
पंजाब में अर्धसैनिक बल की कंपनियों को गृह विभाग के माध्यम से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाया गया है, इसलिए सभी अर्धसैनिक बल कंपनियों को किए जाने वाले सभी भुगतान पंजाब के गृह विभाग के माध्यम से किए जाएंगे। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस का पूरा खर्चा भी गृह विभाग ही करता है, इसलिए ऐसी अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का भी पूरा खर्चा गृह विभाग को वहन करना होगा l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l