Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
Khan Sir Vs Physics Wallah, किस में लें एडमिशन ?
Khan Sir Vs Physics Wallah: दसवीं की परीक्षा के बाद हर विद्यार्थी के मन में उसके परिणाम के साथ साथ यह सवाल उठता है कि वह आगे चलकर अपनी आने वाली जिंदगी में कौन सा करियर का चयन करें जो उसे सफलता की राह पर डाल दे। और आज के समय में तो बच्चों को इसमें काफी तरह की ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे कि कॉमर्स, मेडिकल नॉन मेडिकल आदि। जिसमें ज्यादातार बच्चे मेडिकल फील्ड में जाने के लिए JEE Mains की तैयारी करने में लग जाते हैं। इसके लिए हर बच्चा और माता- पिता इसी चिंता मे रहते है कि कोनसा कोचिंग सेंटर उनके लिए बेस्ट होगा जिससे उन्हें भारत के सबसे टॉप IIT इंस्टिट्यूट में दाखिला मिल सके। इसलिए आज हम Physics Wallah vs Khan Sir के कुछ रिव्यूज लेकर आए हैं जो कि विद्यार्थियों द्वारा दिए गये है। जिसको लेकर आप अपने मन में क्लेरिटी ला सकते है कि आपके लिए दोनों में से कौन सा बेहतर है। वैसे तो देश में बहुत से कोचिंग इंस्टिट्यूट है जो JEE Mains की तैयारी करवाते हैं, परंतु आज हम इन दो कोचिंग सेंटर के अच्छे और बुरे रिव्यू के बारे में बात करेंगे जो कि आज भारत में बहुत ही तहलका मचाए हुए हैं और विद्यार्थियों का उनके प्रति रवैया और मत आपके सामने रखेंगे। जिससे आपको पता लग सके कि कौन सा इंस्टिट्यूट आपको इस परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से करवा सकता है। हमारी तरफ से इन दोनों कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में दी जा रही जानकारी पूर्ण तरह से विद्यार्थियों द्वारा दिए गए रिव्यू पर आधारित है। ऐसा इसलिए क्योंकि पत्रकार कभी भी किसी खबर में अपनी तरफ से कुछ भी नहीं डाल सकता है और किसी भी शिक्षण संस्थान का असली अंदाज़ा वहाँ पढ़ने वाले बच्चे ही अच्छी तरह से बता सकते हैं। Khan Sir Vs Physics Wallah: फिजिक्स वाला बच्चो पर कम और पैसो पर देता है अधिक ध्यान Mastodon का यह कहना है कि Physics Wallah का फाउंडर 2020 तक तो बहुत ही अच्छा पढाता था। परंतु जब से वह बिजनेस की फील्ड में अपने शिक्षण को लेकर आया है तब से उनका ध्यान बच्चों की पढ़ाई की तरफ कम और पैसा कमाने की हो ओर ज्यादा लग चुका है। जिसके कारण से वह बहुत सारी कोंट्रोवर्सी में बेवजह फंसा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ खान सर है जिनका ध्यान सिर्फ बच्चों की पढ़ाई की तरफ है कि कैसे वह बच्चों को अच्छे से अच्छा पढ़ा सकते हैं उन्हें आगे आने वाले उनके जीवन के लिए तैयार कर सकते हैं। अच्छे शिक्षक होने के साथ-साथ वह एक बहुत अच्छे लाइफ गाइड भी हैं। Khan Sir Vs Physics Wallah क्योंकि वह बच्चों को जिंदगी के कुछ ऐसे पाठ सिखा देते हैं जो उन्हें जीवन की असली सच्चाई बताते हैं कि कैसे उनका पढ़ना कितना जरूरी है। उनका विश्वास शांतिपुरण माहौल बनाये रखने में ही है इसलिए वह अपने Haters की तरफ ज्यादा ध्यान नही देते और बिना फिजूल की किसी भी उलझन में नहीं फस्ते हैं। इसके साथ वह कभी भी अपने किसी भी कोर्स को प्रमोट नहीं करते है, वहीं अगर हम Physics Wallah यानी अलख सर की बात करें तो वह NEET एग्जाम के खत्म होते ही उसी दिन से यकीनन बैच की प्रमोशन चालू कर देते हैं। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके। Khan Sir Vs Physics Wallah फिजिक्स वाला हफ्ते में लेता है टेस्ट Khan Sir और Physics Wallah दोनों ही UPSC के फील्ड में नये आए हैं क्योंकि दोनों पहले से ही फिजिक्स की कोचिंग देते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने UPSC के बैच शुरू करें जिसमे विधार्थियो ने यह बताया है कि फिजिक्स वाला तो अपनी कोचिंग में डेली प्रैक्टिस के नोट्स और हफ्ते बाद टेस्ट लिया करते है जिससे विद्यार्थी के वीकली प्रोग्रेस का आंकलन लगाया जा सके। पर खान सर के बारे में ऐसी कोई भी जानकारी अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। Khan Sir Vs Physics Wallah खान सर हिंदी भाषा में पढ़ाने में रखते है फोकस खान सर सिर्फ एक Prelims और Mains का बैच चलाते हैं वहीं दूसरी तरफ अगर Physics Wallah या UPSC वाला की बात करें तो वह मल्टीपल कोर्सेज का विकल्प लोगों को देते हैं। इसे लोग अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी, इंग्लिश या हिंग्लिश माध्यम के द्वारा किसी भी भाषा में पढ़ सकते हैं। जो अलग-अलग भाषा बोलने वालों को इसकी और आकर्षित करते हैं। जबकि खान सर सिर्फ हिंदी में ही सभी विद्यार्थिओं को टीच करते आ रहे है। Khan Sir Vs Physics Wallah इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है वह सिर्फ इन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के रिव्यूज के ऊपर की दी गई है। हम आपको कोई भी शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने के लिए सिफारिश या आवेदन नहीं करते हैं। यह पूर्ण रूप से आपका ही फैसला होगा कि आपने कहां दाखिला लेना है। यह जानकारी इसलिए आपको दी गई है ताकि आप दोनों में से परीक्षण कर सकें कि कौन सा कोचिंग सेंटर आपके लिए बेहतर हो सकता है। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी तरह से इसकी कोई भी जिम्मेवारी नहीं लेता है। यह भी पढ़े : Aakash Vs Physics Wallah, कौन है बेहतर Physics wallah vs Allen, कौन सा बेस्ट ? अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 1 of 2
Advertisment
जरूर पढ़ें