Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India: जबरदस्त कैमरे के साथ जल्द होगा लॉन्च
Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India: स्मार्टफोन मार्क्स कंपनी टेक्नो बहुत जल्द अपना नया फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। टेक्नो की तरफ से केमोन 30 सीरीज का ऑफिशियल टीज आ चुका है। टेक्नो कंपनी की तरफ से फोटोग्राफी का शोंक रखने वालों के लिए यह स्मार्टफोन स्पेशल होने जा रहा है। अगर आप कोई अपने लिए स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो अपनी नई सीरीज केमोन 30 को इंडियन मार्केट में अगले हफ्ते यानी 18 मई को लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी का शोंक रखने वालों के लिए खास हो सकता है। Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India टेक्नो केमोन 30 प्रो 5g का धाकड़ कैमरा सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में, क्योंकि कैमरा ही एक ऐसा फीचर है जो किसी भी स्मार्टफोन को चार चांद लगाने में अहम रोल अदा करता है। इस स्मार्टफोन में आपको तीन कैमरे देखने को मिलने वाले हैं। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा देखने को मिलने वाला है। स्मार्टफोन में आपको दो एलईडी फ्लैश देखने को मिल सकती है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कि इस स्मार्टफोन को खास बनाता है। Tecno Camon 30 Pro 5G Display टेक्नो की इस जबरदस्त अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED की डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। स्मार्टफोन को फास्ट व स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। Tecno Camon 30 Pro 5G Processor स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक Dimencity 8200 का अपडेटेड प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 3.1 गीगाहर्टज के प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर की मदद से आप हेवी गेम और सॉफ्टवेयर चला सकते हैं। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। Tecno Camon 30 Pro 5G Battery & Charger टेक्नो के इस जबरदस्त अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी को इनबिल्ट किया गया है। जो कि नॉन रिमूवेबल होगी। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 70 W का चार्जर दिया गया है। इसके अलावा इसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी देखने को मिलने वाली है। कंपनी दावा करती है कि स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने पर यानि जीरो से लेकर 100% चार्ज होने में 45 से 50 मिनट का समय लग सकता है। इस बड़ी बैटरी को फुल चार्ज होने पर लगातार यूजर इसको 8 से 9 घंटे यूज़ कर सकते हैं। Who else loves gaming on their phone but hates when it overheats? Say goodbye to that issue on #CAMON30Premier5G featuring 10-layer gaming-grade cooling with the all-round three-dimensional heat dissipation technology.#DualChipsVideoMaster pic.twitter.com/qIuzSaKdEu— tecnomobile (@tecnomobile) May 11, 2024 Tecno Camon 30 Pro 5G RAM & Storage टेक्नो की इस जबरदस्त स्मार्टफोन के केमोन 30 सीरीज के तहत 4 वेरिएंट ग्लोबल में पेश किए जाते हैं। जिसमें टेक्नो केमोन 30, केमोन 30 5G, केमोन 30 प्रो 5G, केमोन 30 प्रीमियर 5G का नाम शामिल है। जो की 30 में सामने आया है। स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में कितने मॉडल लॉन्च किए जाएंगे इसके बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम 255 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में अलग से मेमोरी कार्ड का स्लॉट कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया है। Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India https://www.youtube.com/watch?v=i7sUFQ9kNqA Tecno Camon 30 Pro 5G Specification टेक्नो के इस जबरदस्त अपकमिंग स्मार्टफोन केमोन 30 में आपको एंड्रॉयड का अपडेट वर्जन 14 देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ-साथ मीडियाटेक कंपनी का अपडेट प्रोसेसर भी देखने को मिलने वाला है। बाकी स्मार्टफोन की पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India FeaturesSpecificationModelTecno Camon 30 Pro 5GStorage256 GBRAM8GBBattery5000 mAhChager70 WFace LockYesFinger PrintYesLed Flash LightDual Yes Tecno Camon 30 Pro 5G Price in India टेक्नो के इस जबरदस्त अपकमिंग स्मार्टफोन का प्राइस इंडियन मार्केट में क्या होगा। इसके बारे में अभी तक कोई भी अधिकारक जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लगभग 23000 रुपए में लॉन्च हो सकता है। Tecno Camon 30 Pro 5G Launch Date in India यह भी पढ़े : Calcium Rich Foods for Bones: इसके सेवन करने से हड्डियों की प्रॉब्लम होगी दूर Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 1 of 8
Advertisment
जरूर पढ़ें