— फिरोजपुर-तरनतारन के पास हुआ अध्यापकों की गाड़ी का दर्दनाक हादसा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
फिरोजपुर-तरनतारन के पास खाई फेमे में स्कूल में जा रहे अध्यापकों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें 4 अध्यापकों की दर्दनाक मौत होने का समाचार मिल रहा है। इस हादसे में कुछ अध्यापक जख्मी भी बताए जा रहे हैं। अभी तक मुक्क्ल जानकारी नहीं मिल पाई है l
जानकारी अनुसार फिरोजपुर-तरनतारन जिले से संबंधित कुछ अध्यापक रोजाना की तरह अपने स्कूल में सुबह टरेक्स गाड़ी के जरिए जा रहे थे परंतु फिरोजपुर से कुछ ही दूर अध्यापकों की गाड़ी का खाई फेमे के पास एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना ज्यादा खतरनाक था कि गाड़ी बुरी तरह से हादसा ग्रस्त हो गय। इस दर्दनाक एक्सीडेंट में 4 अध्यापकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ जख्मी भी बताए जा रहे हैं। स्थानक लोगों और पशासन की तरफ से बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
अध्यापक वर्ग में दुःख की लहर
फिरोजपुर-तरनतारन के पास एक्सीडेंट में 4 अध्यापकों की मौत के बाद अध्यापक वर्ग की तरफ से दुख प्रकट किया जा रहा है तो यह भी कहा जा रहा है कि अध्यापकों को दूर के स्कूलों में तैनात किया जाता है, जिस कारण उन्हें रोजाना सुबह इकट्ठे होकर एक गाड़ी में सवार होकर अलग-अलग स्कूलों में जाना पड़ता है l इस कारण ही कई बार सड़क हादसों का शिकार होते हुए अध्यापकों की मौत तक हो रही है, ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि दूर के स्कूलों में भेजने से कितने अध्यापकों की जिन्दगी का भी नुकसान तक हो रहा है। अलग अलग अध्यापक संगठनों की तरफ से इस घटना पर दुःख प्रकट किया जा रहा है l
यह भी पढ़े : विधायकों को लग रही है 84000 कम तनखाह, जल्द होगी अच्छी खासी बढ़ोतरी
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l