Road Accident: बाबा पीर निगाहे में माथा टेक कर वापस आ रहे लोगों का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में दो महिलायों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। करीब 6 लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह 2:00 बजे बताया जा रहा है। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वाहन के दो टुकड़े में बंट गया।
अस्पताल में दाखल घायलों ने पुलिस को बताया कि वह सभी बाबा पीर निगाहे में माथा टेक कर अपने गांव वापस जा रहे थे कि पंजगराई खुर्द के पास हादसा हो गया। Road Accident
मिली जानकारी के अनुसार मुक्तसर के गांव मराड के रहने वाले टेंपो टाटा ऐस छोटा हाथी पर सवार होकर बाबा पीर निगाहे में माथा टेकने गए थे और आते वक्त पपंजगराई खुर्द के पास उनका हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाएं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान सुखदेव राज, लवप्रीत, कर्मजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, कर्मजीत कौर पत्नी सुख चैन सिंह और दीपक कुमार के रूप में हुई है। यह सभी गांव मराड मुक्तसर के रहने वाले थे। Road Accident
Road Accident: गलत साइड पर आते ट्राले को देख रोक लिया था छोटा हाथी
घायलों ने बताया कि टेम्पो टाटा ऐस छोटा हाथी के ड्राइवर सहित 11 लोग सफर कर रहे थे। जब छोटा हाथी पंजगराई खुर्द के पास पहुंचा तो सामने की तरफ से गलत साइड पर आता ट्राला देख ब्रेक लगाकर सड़क से नीचे उतार लिया। लेकिन ट्राला रुका नहीं और गाड़ी से सीधी टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि टेम्पो टाटा एस छोटा हाथी के दो फाड़ हो गये और इसमें ड्राइवर सहित बीच में बैठे पांच लोगों की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े :
- सर्वाइकल दर्द को न करें नजरअंदाज, इसका यह करें उपचार
- Gond Katira Ke Fayde: गर्मी में अमृत का काम करता है गुंद कतीरा
- शुगर, त्वचा से लेकर कई बिमारियों में कारगर है गिलोय का पोधा
- Hormonal Imbalance के कारण हो सकती है कई बीमारियाँ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।